ETV Bharat / state

एटा से वांछित चल रहा बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

author img

By

Published : May 3, 2023, 10:45 AM IST

मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में एटा से वांछित चल रहा बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया. उसको पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया है.

मथुरा
मथुरा

मथुरा: थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर एटा से वांछित चल रहे एक अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस के साथ तीन जिंदा कारतूस 315 बोर और बाइक बरामद की है.

पुलिस के अनुसार, निकाय चुनावों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस मुखबिर की सूचना पर हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड कुम्हेरिया नगला कच्ची सड़क के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जब बदमाश अमन गुप्ता निवासी विजय नगर थाना कोतवाली नगर जनपद एटा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बाइक से आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाश को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. बदमाश पुलिस के रोकने पर भागने लगा. बदमाश की पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसके जवाब में जब पुलिस टीम ने बदमाश के ऊपर फायर किया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि बदमाश अमन गुप्ता एटा कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. उसके ऊपर करीब 8 मुकदमे पंजीकृत हैं. यह एटा देहात कोतवाली से एनडीपीएस में वांछित भी चल रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस बदमाश के इधर के मूवमेंट के बारे में पता कर रही है.

यह भी पढ़ें: मथुरा पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, वोटरों को लुभाने के लिए मंगाई गई थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.