ETV Bharat / state

मथुरा: बच्चों के विवाद में परिजन आए सामने, चले लाठी-डंडे

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में गुरुवार को बच्चों के विवाद में दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. घटना में गुलाब नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
कक्षा 1 और 2 के छात्रों के झगड़े में परिजनों में मारपीट

मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली झगड़े में परिजन आमने-सामने आ गए, जिसमें दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस पूरे विवाद में गुलाब सिंह नाम के युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है स्कूल के दौरान कक्षा एक और कक्षा दो के छात्र में मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर दोनों के परिजन भिड़ गए.

कक्षा 1 और 2 के छात्रों के झगड़े में परिजनों में मारपीट.

कक्षा 1 और 2 के छात्रों के झगड़े में परिजनों में मारपीट
रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाई गांव के रहने वाला 9 वर्षीय थान सिंह कक्षा एक में पढ़ता है और 13 वर्षीय नैहना दूसरी कक्षा में पढ़ता है. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, जिसके बाद थान सिंह ने घर जाकर अपने पिता गुलाब सिंह से शिकायत कर दी. इस पर तमतमाए पिता ने स्कूल के अध्यापक से इसकी शिकायत कर दी, जिस पर अध्यापक ने नैहना को दो चाटे जड़ दिए.

इसी बात को लेकर दोनों के परिजन भिड़ गए. देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे. इस पर थान सिंह के पिता गुलाब सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाई गांव के रहने वाले 9 वर्षीय थान सिंह व 13 वर्षीय नैहना में स्कूल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था . जिसके बाद थान सिंह ने अपने पिता गुलाब सिंह को घर पर जाकर बताया कि नैहना ने उसे स्कूल में पीटा है इसके बाद थान सिंह के पिता गुलाब सिंह स्कूल गए और उन्होंने टीचर से नैहना की शिकायत कर दी. टीचर ने तो चाटे नैहना मैं लगा दिए यह सारी बातें नैहना ने घर जाकर अपने परिजनों को बता दी. जिसके बाद परिजनों ने थान सिंह के पिता गुलाब सिंह को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी.


Body:दरअसल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाई गांव के रहने वाले 9 वर्षीय थानसिंह कक्षा 1 में पड़ता है और 13 वर्षीय नैहना दूसरी कक्षा में पढ़ता है ,दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते हैं किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया ,जिसके बाद थान सिंह ने घर जाकर अपने पिता गुलाब सिंह को बताया कि नैहना ने उसे पीता है. बात सुन के अगले दिन थान सिंह के पिता गुलाब सिंह स्कूल गए और टीचर को बताया कि थान सिंह को नैहना ने पिटाई की है. जिसके बाद टीचर नैहना मैं दो चांटे लगा दिया ,और कहा कि दोबारा शैतानी ना करें. इससे नाराज होकर नैहना ने सारी बात अपने घर पर जाकर बताइए जिससे गुस्साए परिजनों ने रास्ते में रोककर थान सिंह के पिता गुलाब सिंह की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी .इसके बाद गुलाब सिंह ने लहूलुहान हालत में थाने जाकर शिकायत की, की 30 वर्षीय रोहतांन, 35 वर्षीय हुकुम सिंह, 38 वर्षीय सत्यवीर व 25 वर्षीय रवि सिंह ने बच्चों की लड़ाई में गुलाब सिंह की जमकर पिटाई कर दी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


Conclusion:रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाई गांव के रहने वाले 9 वर्षीय थान सिंह व 13 वर्षीय नैहना मैं स्कूल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद थान सिंह के पिता ने नैहना कि स्कूल में जाकर शिकायत कर दी .जिसके बाद टीचर ने उसकी पिटाई लगा दी. नैहना ने सारी बात अपने घर पर जाकर बता दी जिससे गुस्साए नैहना के परिजनों ने गुलाब सिंह की जमकर पिटाई कर दी .वहीं गुलाब सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाइट- गुलाब सिंह स्ट्रिंगर मथुरा राहुल खरे mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.