ETV Bharat / state

वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:26 AM IST

यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे सड़क हादसे में वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से भाग निकला.

वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत
वाणिज्य कर विभाग के दो कर्मचारियों की सड़क हादसे में मौत

मथुरा: जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार की देर रात वाणिज्य कर विभाग की टीम यमुना एक्सप्रेस-वे नौहझील थाना क्षेत्र माइलस्टोन 60 पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने वाणिज्य कर विभाग की गाड़ी यूपी 85 सीटी 2493 को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया .पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है.



मृतकों की हुई शिनाख्त


सोमवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में वाणिज्य कर विभाग में सीपीओ वीरेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल किशोर कुमार शुक्ला की मौके पर मौत हो गई, जबकि जॉइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी, असिस्टेंट कमिश्नर विनय गुप्ता, चालक विजय कुमार, चपरासी विनोद कुमार और अनिल कुमार घायल हो गए. जॉइंट कमिश्नर मनोज त्रिपाठी की हालत नाजुक बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज नोएडा अस्पताल में कराया जा रहा है.


चालक मौके से फरार


घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया बुधवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों मौत हो गई. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.