ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्राला से टकराई कार धू-धूकर चली, 2 की मौत

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 9:40 AM IST

Updated : Nov 21, 2022, 11:08 AM IST

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा

09:30 November 21

यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्राला से टकराई कार, 2 की मौत

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे पर (Yamuna Expressway car accident) सोमवार को ट्राला से टकराई कार धू-धूकर जलने लगी. इस हादसे में चालक समेत अन्य की मौके मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. दोनों व्यक्ति दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो कि दिल्ली से आगरा जा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, जनपद के नौझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार में आ रही कार नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी. तभी अनियंत्रित होकर ट्राला में टकरा गई. इस दौरान कार में आग लग गई, जिसमें जलकर कार सवार दो लोग सोनू और कार चालक लल्ला की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की सुबह तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक कार में आग लग गई. कार सवार दो व्यक्ति की जलकर मौत हुई है. दोनों व्यक्तियों की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है कार में दो लोग ही सवार थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में लाल सूटकेस खोलते ही निकली लड़की की लाश

Last Updated : Nov 21, 2022, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.