ETV Bharat / state

नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:19 AM IST

मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत गई.

कार नहर में गिरी
कार नहर में गिरी

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार की देर रात्रि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को नहर से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने तलाशी के दौरान मृतकों की शिनाख्त की जिसमें राकेश, बृजेश और वीरपाल निवासी पलवल के बताए जा रहे हैं.

मामला जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार की देर रात्रि राजस्थान से पलवल जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई. कोसीकला थाना क्षेत्र के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. पानी में डूबने से तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने नहर से कार को बाहर निकलवाया. इसके बाद तीनों युवक के शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें तीनों युवकों के आधार कार्ड मिले हैं, जिसमें वीरपाल 35 वर्षीय, राकेश 28 वर्षीय और बृजेश 35 वर्षीय निवासी पलवल के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दी गई है.

इसे भी पढ़ें-दर्दनाक सड़क हादसा: कारों की आमने-सामने से भिड़ंत में दो की मौत, कई घायल


कोसी थानाध्यक्ष प्रमोद पवार ने बताया राजस्थान से पलवल जा रही गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जिसमें तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी. रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद तीनों युवकों के शव को कार से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीनों युवकों की शिनाख्त भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.