ETV Bharat / state

मथुरा: एकादशी पर पंचकोसीय परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:52 PM IST

पुरुषोत्तम माह में श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रीधाम वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा एवं मंदिरों में दर्शन कर पुण्य कमाने का क्रम लगातार जारी है. वहीं एकादशी के पावन मौके पर तो पंचकोसीय परिक्रमा में प्रातः से ही परिक्रमार्थियों का सैलाब दिखाई देने लगा. आलम ये था कि सूर्योदय होने तक परिक्रमा मार्ग में देश-विदेश के भक्तों का अपार सैलाब उमड़ पड़ा.

etvbharat
परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

मथुरा: पुरुषोत्तम माह में श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रीधाम वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा एवं मंदिरों में दर्शन कर पुण्य कमाने का क्रम लगातार जारी है. वहीं एकादशी के पावन मौके पर तो पंचकोसीय परिक्रमा में प्रातः से ही परिक्रमार्थियों का सैलाब दिखाई देने लगा. आलम ये था कि सूर्योदय होने तक परिक्रमा मार्ग में देश-विदेश के भक्तों का अपार सैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धा के सैलाब में क्या बच्चे, बूढ़े और क्या जवान सभी परिक्रमार्थियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. भक्ति भाव से ओतप्रोत भक्तजन अपने आराध्य का स्मरण एवं भगवान श्री राधाकृष्ण और ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के जयकारे लगाने के साथ ही हरिनाम संकीर्तन के मध्य परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित करने में जुटे रहे. वहीं श्रीराधा दामोदर मंदिर में भी दर्शनों के लिए प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. लेकिन सेवायतों द्वारा कोविड-19 के नियमानुसार 5-5 भक्तों को ही मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया.

परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

पुरुषोत्तम माह में श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्री धाम वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा एवं मंदिरों में दर्शन कर पुण्य कमाने का क्रम लगातार जारी है. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त परिक्रमा दे रहे हैं. वहीं एक श्रद्धालु माधव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय अधिक मास चल रहा है. यह 3 साल में एक बार पड़ता है. जिसके चलते सभी बृजवासी और देश-विदेश से आए श्रद्धालु भक्तों सभी ठाकुर जी की सेवा के भाव से अपनी भक्ति को उजागर करते हुए परिक्रमा लगा रहे हैं. इस पावन पर्व का महत्व प्राप्त करने के लिए यहां भक्त आते हैं. ठाकुर जी के दर्शन करते हैं.आज दर्शन तो नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन परिक्रमा का फल प्राप्त हो रहा है.

पुरुषोत्तम माह में श्रद्धालु भक्त धर्म की नगरी वृंदावन में परिक्रमा लगाने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं, और पुण्य लाभ कमा रहे हैं. वही मंगलवार के दिन एकादशी के मौके पर देश विदेश से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कर वृंदावन में परिक्रमा दी. इस दौरान श्रद्धालु भक्त परिक्रमा देते हुए खासा उत्साहित नजर आ रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.