ETV Bharat / state

रहिए सतर्क, साइबर क्राइम से बचना है तो इनका रखें ध्यान...पढ़िए पूरी खबर

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 9:35 PM IST

asdf
sdaf

मथुरा में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों को लेकर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया.

मथुराः कान्हा नगरी में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब लोगों को इसके प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मथुरा पुलिस की ओर से केकेआर डिग्री कॉलेज में बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया गया.



क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म का इस्तेमाल बढ़ रहा है. ऐसे में साइबर टीम की ओर से हमारी देखरेख में एक ट्रेनिंग सेशन चलाया जा रहा है. इसमें बहुत सारे सिक्योरिटी फीचर बताए जा रहे हैं. प्रिकॉशन के बारे में में बताया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


कहा कि हमारी जिंदगी में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. अब दुकान के बजाए आनलाइन आर्डर किए जा रहे हैं. इसी का फायदा उठाकर साइबर क्राइम हो रहे हैं. ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद ही अहम है.

इसका रखें ध्यान

  • अपने अकाउंट से संबंधित आइडी / पासवर्ड को मजबूत रखें, यह जानकारी किसी से साझा न करें.
  • किसी भी कारण से संदिग्ध होने पर अनजान काल/संदेश/ईमेल आदि का जवाब ना दें.
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन किसी से भी साझा ना करें.
  • अपनी वित्तीय सूचनाएं किसी को भी न दें.
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की डिटेल आनलाइन साझा न करें.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.