ETV Bharat / state

मथुराः कड़कड़ाती ठंड में खुले रहे निजी स्कूल, जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:06 AM IST

यूपी के मथुरा में जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी निजी स्कूलों के खुले होने का मामला सामने आया है. जिलाधिकारी ने 23 और 24 दिसंबर तक सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था.

etv bharat
जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद खुले रहे निजी स्कूल.

मथुराः जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने ठंड के चलते 23 और 24 दिसंबर तक निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने कe आदेश दिया था. वहीं जिले में कई स्कूल ऐसे मिले जो जिलाधिकारी के आदेश का मखौल उड़ाते हुए मिले. उन्होंने बच्चों की छुट्टियां नहीं की और स्कूल खोले रखा.

जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद खुले निजी स्कूल.

डीएम के आदेश के बावजूद खुले रहे स्कूल

  • मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गांटौली का है.
  • यहां जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद निजी स्कूल खुले मिले.
  • जिलाधिकारी ने 23 और 24 दिसंबर तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे.
  • कुछ निजी स्कूलों ने स्कूल खोले रखा और बताया कि उन्हें स्कूल बंद रखने की जानकारी नहीं थी.
  • स्कूलों के खुले होने से बच्चे कड़कड़ाती ठंड में भी स्कूल में पढ़ने पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- Christmas 2019: सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री से सजे मथुरा के बाजार

Intro:जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए दिनांक 23 दिसंबर और 24 दिसंबर तक निजी और सरकारी स्कूलों को स्कूल बंद रख बच्चों की छुट्टी रखने के आदेश दिए थे. लेकिन कई स्कूल जिले में ऐसे मिले जो जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मिले, उन्होंने बच्चों की छुट्टियां नहीं की और लगातार स्कूल चलाया. और कड़कड़ाती ठंड में नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल बुला लिया.


Body:मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गांटौली का है, जहां निजी स्कूल के द्वारा जिला अधिकारी महोदय मथुरा के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिलाधिकारी महोदय के आदेश अनुसार 23 दिसंबर और 24 दिसंबर तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रखने की बात कही गई थी. मगर निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हुए स्कूल को सुचारू रूप से चलाते रहे. वही इस संबंध में जब स्कूल प्रबंधक से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई भी छुट्टियों का आदेश नहीं आया है, अब देखना होगा कि प्रशासन इस प्रकार के स्कूलों पर क्या कार्यवाही करता है.


Conclusion:कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में स्कूल ना जाना पड़े, जिससे कि वह बीमार न पड़ जाएं. इसके लिए दिनांक 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की जिलेभर में छुट्टियां करा दी गई थी. लेकिन प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी के चलते स्कूलों को सुचारु रुप से चलाते रहें, और नन्हे मुन्ने बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में स्कूल बुलाते रहे ,और जमकर जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते रहे.
बाइट- प्रबंधक निजी स्कूल राजीव
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.