ETV Bharat / state

साध्वी ऋतंभरा बोलीं- 22 तारीख को रचा जा रहा इतिहास, यमुना से जल लेकर अयोध्या हुईं रवाना

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:59 PM IST

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समरोह में शामिल होने के लिए साध्वी ऋतंभरा मथुरा से जल लेकर निकली हैं. वहीं चंदौली में प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण का श्रेय कारसेवकों को दिया है. जबकि संभल में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने निमंत्रण ठुकराने को विपक्ष का दुर्भाग्य बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

साध्वी ऋतंभरा मथुरा से जल लेकर निकली हैं.

मथुरा : भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन से राम नगरी अयोध्या के लिए साध्वी ऋतंभरा ब्रजरज और यमुना जल लेकर निकली हैं. गुरुवार को वात्सल्य ग्राम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर चांदी के कलश में रखे यमुना जल और बृजरज का पूजन किया गया और विधि विधान से मंत्र के साथ भक्तों ने नाचते-गाते परिक्रमा कर चांदी के कलश की आरती उतारी. वहीं इस दौरान मीडिया से रूबरू साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि 22 तारीख को हम अयोध्या में इतिहास रचने जा रहे हैं, वर्षों बाद हमारा सपना साकार हुआ है. अयोध्या में श्री राम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. कहा कि सब लोग कुछ न कुछ अपने आराध्य के लिए लेकर जा रहे हैं. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या लेकर जाऊं तो ब्रजरज और यमुना जल से अच्छा उपहार कुछ नहीं है, इसलिए मैं यह लेकर जा रही हूं.

साध्वी ने कहा कि श्री राम और भगवान श्री कृष्ण एक ही हैं. आप लोग जानते हैं कि हम इतिहास बनाने वाले लोगों में से हैं. भारत की शान के लिए और राम जी के आवाहन के लिए सारा ब्रज और सारा भारत, विश्व एक हुआ है. यही परमानंद है और मैं अभीभूत हूं.

चंदौली में प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर निर्माण का श्रेय कारसेवकों को दिया है.
प्रवीण तोगड़िया बोले- कार सेवकों की बदौलत भव्य राम मंदिर बनकर हुआ तैयार

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार को चन्दौली पहुंचे. यहां लक्ष्मणगढ़ स्थित लक्षु ब्रह्म बाबा मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में कारसेवा करने वाले रामभक्तों को सम्मानित करने का संकल्प लिया. कहा कि राम मंदिर उद्घाटन हिन्दू समाज के लोगों के लिए गर्व का विषय हैं. इसके लिए सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए. कहा कि कारसेवकों से मिलने के लिए वह हर जिले में प्रवास कर रहे हैं. कार सेवकों की बदौलत ही आज भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है. कहा कि हिन्दू समाज के लोग अपने गांव और कस्बों के मंदिरों में नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें. कहा कि राजनीति करने वाले लोग राजनीति करेंगे. राम मंदिर बनने के बाद पूरे विश्व में हिन्दुत्व के प्रति आस्था बढ़ी हैं.

संभल में आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने निमंत्रण ठुकराने को विपक्ष का दुर्भाग्य बताया है.

कैलाशानंद गिरि बोले- विपक्ष का दुर्भाग्य, नहीं ठुकराना चाहिए था निमंत्रण

संभल में के चंदौसी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने सनातन धर्म के लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी को वह अपने घरों में दीप जलाएं और दीपावली की तरह उत्सव मनाएं. कहा कि 22 जनवरी का दिन सनातन धर्म के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकराने पर कहा कि यह विपक्ष का दुर्भाग्य है कि उन्होंने इस निमंत्रण को ठुकराया. यह राम जी का निमंत्रण था न कि किसी पार्टी विशेष का.

यह भी पढ़ें : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लिखा पत्र, कहा- विराजमान श्रीरामलाल की हो प्राण प्रतिष्ठा

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी आधे दिन की छुट्टी

Last Updated : Jan 18, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.