ETV Bharat / state

चोरी करके बेच देते थे रेलवे का सामान, फिर पीते थे शराब, पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:50 PM IST

मथुरा में रेलवे पुलिस ने रेलवे का सामान बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

रेलवे का सामान बेचने वाले गिरफ्तार
रेलवे का सामान बेचने वाले गिरफ्तार

मथुरा: जिले में रेलवे पुलिस ने रेलवे का सामान बेचने के गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक दुकानदार भी शामिल है. आरोपियों के पास से रेलवे की पटरियां और पेंड्रॉल क्लिप बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. यह सभी आरोपी रेलवे का सामान बेचते थे और फिर उस पैसे से शराब पीते थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोग घरों में रहने को मजबूर, 24 घंटे हो विद्युत आपूर्ति: ऊर्जा मंत्री

आरपीएफ ने चार आरोपी किए गिरफ्तार
मथुरा कासगंज रेल मार्ग पर आए दिन आरपीएफ को सूचना मिल रही थी कि रेलवे का सामान चोरी किया जा रहा है. इसको लेकर आरपीएफ ने दो टीमें बदमाशों की तलाश के लिए लगाई थीं. मंगलवार की देर शाम को आरपीएफ ने हाथरस के मुरसान रेलवे स्टेशन के पास चार लोगों को गिरफ्तार किया, जो रेलवे का सामान चोरी करके कबाड़ी को बेच रहे थे. आरपीएफ ने मौके से रेलवे का सामान भी बरामद किया है.

माल बेचने के बाद पीते थे शराब
रेलवे का सामान बेचते हुए आरपीएफ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी आरोपी रेलवे का माल बेचकर शराब का सेवन करते थे. ये लोग पिछले कई महीनों से रेलवे का सामान बेचकर मौज मस्ती कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में भोला, नितिन, राजकुमार और कबाड़िया मोहन शामिल हैं.

आरोपियों पर की गई कार्रवाई
आरपीएफ थाना प्रभारी चेतराम मीणा ने बताया कि मथुरा कासगंज रेल मार्ग पर पिछले कई महीनों से रेलवे का सामान चोरी होने की सूचना मिल रही थी. आरपीएफ पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से रेलवे का सामान बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक कबाड़िया भी शामिल है. जिसके यहां सामान बेचा जाता था. सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.