ETV Bharat / state

जिला कारागार में उपचार के दौरान कैदी की मौत, जानें क्या कहता जेल प्रशासन

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 7:07 PM IST

मथुरा जिला कारागार के एक बंदी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी. परिजनों की मानें तो ओम प्रकाश जिला कारागार में बिल्कुल स्वस्थ था. उपचार के दौरान जांच में पता चला कि उसे टीबी है.

मथुरा के जिला कारागार
मथुरा के जिला कारागार

मथुरा: जिला कारागार में पिछले डेढ़ महीने से सजा काट रहा 32 वर्षीय एक कैदी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश निवासी कोसीकला चोरी के आरोप में पिछले डेढ़ महीने से जिला कारागार में सजा काट रहा था.

गुरुवार देर शाम जिला कारागार प्रशासन की ओर से सूचना दी गई कि ओमप्रकाश की उपचार के दौरान मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि मौत कैसे हुई, क्या कारण थे? इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई.

मथुरा के जिला कारागार


दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव का रहने वाला ओमप्रकाश पिछले डेढ़ महीने से जिला कारागार मथुरा में चोरी के आरोप में सजा काट रहा था. अचानक से ओम प्रकाश की तबीयत बिगड़ गई. इसके कारण जिला कारागार प्रशासन ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.

यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जिला कारागार प्रशासन ने सीधे फोन कर मौत की सूचना दी. ओम प्रकाश के जेल बीमार जिला अस्पताल में मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ेः मथुरा: जिला कारागार में क्षमता से ज्यादा हैं कैदी, शासन को लिखा गया पत्र

परिजनों की मानें तो ओम प्रकाश जिला कारागार में बिल्कुल स्वस्थ था. उसकी मौत कैसे हुई, जिला कारागार प्रशासन कुछ भी नहीं बता रहा. न ही कोई अधिकारी बात करने को तैयार है.

पूछने पर जिला कारागार प्रशासन की ओर से परिजनों को बताया जा रहा है कि मामले की जांच चल रही है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव हो पाएगा.

जिला कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि ओम प्रकाश पिछले डेढ़ माह से सजा काट रहा था. गुरुवार शाम अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उपचार के दौरान जांच में पता चला कि ओमप्रकाश टीबी का मरीज था. परिजनों से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि ओमप्रकाश लंबे समय से शराब और अन्य नशे का सेवन कर रहा था. इसके चलते उसके लंग्स में इंफेक्शन हो चुका था. प्रथम दृष्टया इंफेक्शन ही ओम प्रकाश की मौत का कारण नजर आ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.