ETV Bharat / state

शातिर गैंग के दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:18 PM IST

मथुरा जनपद से लगे अन्य कई जनपदों में लंबे समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छात्र गैंग के दो कुख्यात लुटेरों को थाना सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. ये लुटेरे काफी समय से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इनके ऊपर जनपद मथुरा के साथ-साथ अन्य कई जनपदों में काफी मुकदमे दर्ज हैं.

शातिर गैंग के दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार
शातिर गैंग के दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार

मथुरा : जनपद की सदर बाजार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मथुरा और अन्य जनपदों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के दो शातिर लुटेरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूटा हुआ माल भी बरामद किया है. वहीं पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है. कुछ दिन पूर्व ही लुटेरों ने एक दूध व्यवसाय और एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक दूध व्यवसाई 13 मार्च को थाना क्षेत्र में दूध वितरित कर रात को अपने घर महावन के लिए जा रहा था. तभी गोकुल बैराज पर उनके ऊपर पिस्टल से फायर कर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस संबंध में थाने पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस घटना का सफल अनावरण कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि यह वारदात लूट के इरादे से की गई थी. इस संबंध में दो अभियुक्तों गोपाल सारस्वत व अजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त पिस्टल व मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. इस गैंग द्वारा सदर क्षेत्र में ही 25 तारीख को एक चैन स्नैचिंग की घटना की गई थी, उसका भी सफल अनावरण करते हुए उस चैन को बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- माहभर में यूपी में 41 गुना तेज हुआ कोरोना, आज मिले 1580 नए मरीज

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गोपाल सारस्वत नामक अपराधी के ऊपर पूर्व से ही मथुरा जनपद, अलीगढ़, आगरा और भी कई जनपदों में 24 मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके साथी अजय चौधरी पर अन्य जनपदों और मथुरा से मिलाकर 12 मुकदमे प्रकाश में आए हैं. इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इनके ऊपर पहले से गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो रखी है. इस विवेचना को भी अति शीघ्र साक्ष्य के क्रम में समाप्त करते हुए गैंगस्टर और अन्य कठोर कार्रवाई की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.