ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों पर हमला कर कुख्यात अपराधी हरेंद्र राणा को छुड़ाने की योजना विफल, 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 24, 2022, 6:03 PM IST

गाजियाबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी हरेंद्र राणा की मथुरा न्यायालय में शनिवार को पेशी थी. मुखबिर की सूचना पर योजना सफल होने से पहले ही थाना सदर बाजार पुलिस ने जाल बिछाकर गैंग के 6 सदस्यों को हथियारों के साथ दबोच लिया.

etv bharat
पुलिसकर्मियों पर हमला

मथुरा : गाजियाबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी हरेंद्र राणा की मथुरा न्यायालय में शनिवार को पेशी थी. उनके गैंग के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर हरेंद्र राणा को छुड़ाने की योजना बनाई थी. मुखबिर की सूचना पर योजना सफल होने से पहले ही थाना सदर बाजार पुलिस ने जाल बिछाकर गैंग के 6 सदस्यों को हथियारों के साथ दबोच लिया. वहीं, गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार हैं जिन्हें पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना सदर क्षेत्र में कल एक बहुत बड़ी घटना होने से पुलिस की टीम बच गयी. बताया कि मध्य प्रदेश का रहने वाला कुख्यात अपराधी हरेंद्र राणा जिसपर कई प्रदेशों में हत्या, लूट और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं., इस समय गाजियाबाद जेल में बंद है. उसकी एक पेशी 2013 के मुकदमे में मथुरा कोर्ट में लगी थी. पेसी से वापस लौटते हुए उसके गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग कर उसे छुड़ा लिया था. उस घटना में 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे. उसी घटना की तारीख पर हाजिर होने के लिए वह कल गाजियाबाद से मथुरा आ रहा था. इसी बीच पहले की तरह की ही घटना को दोबारा करने के लिए इसने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर योजना बनाई थी. इसके चलते यह पूरा गैंग कल मथुरा आया हुआ था.

इसे भी पढे़ंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

घटना करने से पहले ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई. पुलिस ने चेकिंग और मॉक ड्रिल भी की. बाद में इस गैंग के 6 सदस्यों को एक सफल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया. उनकी पहचान अतुल राणा जो कि इस अपराधी की बुआ का बेटा है, विनय यादव जो पहले से अपराधी रहा है. विक्रम जोकि आगरा का रहने वाला है, यह भी पूर्व में अपराधी रहा है और हरेंद्र के साथ भी जेल में बंद रहा है के रूप में की गई. इनके अलावा साथी शादाब पिंटू जोकि ग्वालियर का रहने वाला है और यह भी हरेंद्र राणा के साथ जेल में बंद रहा है व रवि पुत्र हुकुम जोकि हाथरस का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर दिया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से अवैध हथियार और एक होंडा सिटी कार जिससे यह अपराधी आए थे, बरामद की गई है. पूछताछ में यह बात निकली कि इनकी मंशा कल सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर उनके हथियार लूटना और हरेंद्र राणा को भगाकर ले जाने की थी.

इसे भी पढे़ंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

इस योजना को असफल किया गया है. इनसे पूछताछ में इस गैंग की अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हुई है. यह भी बात सामने आई कि इस गैंग में दो लोग और शामिल थे जो कल मथुरा आए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार दबिश दी जा रही है. वह भी हरेंद्र के साथ अपराधों में सम्मिलित रहे हैं. इस बहुत बड़ी घटना को रोकने के लिए पूरी पुलिस टीम ने एसपी सिटी एसपी देहात, एसपी क्राइम के सख्त निर्देशन में काम किया. इस घटना को सफलतापूर्वक रोकने के लिए पूरी पुलिस टीम को 25 हजार रुपये की नकद इनाम घोषित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.