ETV Bharat / state

Holi In Mathura: प्रियाकांत जू मंदिर में खेली गई होली, देवकीनंदन महाराज ने भक्तों पर बरसाया रंग

author img

By

Published : Mar 7, 2023, 6:41 PM IST

तीर्थनगरी मथुरा में देश के कोने-कोने से ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु होली खेलने के लिए आते हैं. हाइड्रोलिक मशीन के द्वारा ठाकुर देवकीनंदन महाराज (Thakur Devkinandan Maharaj) अपने भक्तों के साथ पिचकारी से होली खेलते हुए नजर आए.

वृंदावन के ठाकुर प्रियाकांत जू देवकीनंदन महाराज के आश्रम में पहुंचकर होली
वृंदावन के ठाकुर प्रियाकांत जू देवकीनंदन महाराज के आश्रम में पहुंचकर होली

वृंदावन के ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर में देवकीनंदन महाराज के आश्रम में होली

मथुरा: तीर्थनगरी मथुरा में आजकल होली की चारों तरफ धूम मची हुई है. हर कोई होली के रंग में रंग कर सराबोर नजर आ रहा है. ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजे की धुन पर लोग नाचते हुए नजर आए. मंगलवार को होली खेलने के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु वृंदावन के ठाकुर प्रियाकांत जू देवकीनंदन महाराज के आश्रम में पहुंचकर होली का आनंद लिया.

ठाकुर देवकीनंदन महाराज अपने भक्तों के साथ
ठाकुर देवकीनंदन महाराज अपने भक्तों के साथ फूलों की होली खेलते हुए.
वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के ठाकुर देवकीनंदन के महाराज के आश्रम में सांकेतिक कार्यक्रम के बाद लड्डू मार, फूलों की होली और रंग गुलाल के साथ पिचकारी की बौछार से श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया. मंदिर प्रांगण के मंच पर ठाकुर देवकीनंदन महाराज ने अपने भक्तों को होली की रसिया गीत सुनाया और राधा-कृष्ण की रासलीला का मंचन किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में होली खेली.
वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर
वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर में फूलों की होली.


मंदिर परिसर में कुंतल की तादात में रंग-गुलालः प्रियाकांत जू मंदिर में होली का रंग उत्सव खेलने के लिए कई दिनों से तैयारियां शुरू होती है. प्रियाकांत जू ठाकुर देवकीनंदन महाराज के आश्रम में होली को लेकर कुछ विशेष तैयारियां शुरू होती है. जिसके लिए सुबह से ही होली खेलने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई. कुंतल की तादाद में फूलों की पत्तियां, रंग और गुलाल तैयार कराए गए थे. जिसके बाद हाइड्रोलिक मशीन द्वारा ठाकुर देवकीनंदन महाराज अपने भक्तों के साथ पिचकारी से होली खेलते हुए नजर आए. होली खेलने आए श्रद्धालु भी आराध्य के रंग में रंग दिए गए. साथ ही मंदिर प्रांगण में अबीर-गुलाल और रंगों से रंगा नजर आ रहा था. बता दें कि बृज में होली का रंग उत्सव बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाता है. 40 दिन तक मंदिरों में होली का रंग हुड़दंग चलता है.

हाइड्रोलिक मशीन पर सवार होकर ठाकुर देवकीनंदन महाराज भक्तों के साथ होली खेलते हुए.
हाइड्रोलिक मशीन पर सवार होकर ठाकुर देवकीनंदन महाराज भक्तों के साथ होली खेलते हुए.
यह भी पढ़ें- Holi In Mathura: रंगभरी एकादशी के साथ मंदिरों में शुरू हुई होली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.