ETV Bharat / state

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लोगों ने ताली, थाली और घंटा बजाकर व्यक्त किया आभार

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 7:59 AM IST

यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लोगों ने रविवार को लागू जनता कर्फ्यू का खुलकर समर्थन किया. कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कर रहे लोगों का ताली, थाली और घंटा बजाकर आभार व्यक्त किया.

people gratitude
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लोगों ने जताया आभार

मथुरा: जिले में लोगों ने रविवार को लागू जनता कर्फ्यू का खुलकर समर्थन किया और कोरोना को हराने का संकल्प लिया. साथ ही श्री कृष्ण जन्मस्थान में कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कर रहे लोगों का ताली, थाली और घंटा बजाकर आभार व्यक्त किया.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर लोगों ने जताया आभार.

पांच बजते ही छतों पर उमड़ा हुजूम
बता दें कि शाम के पांच बजते ही लोग अपने घरों के बाहर दिखाई दिए. जहां लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों पर निकलकर घंटा घड़ियाल और ताली बजाई और कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाते हुए आभार व्यक्त किया.

यह भी पढ़ें: यूपी के 15 जिले 25 मार्च तक लॉक डाउन

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे विश्व पर खतरे के बादल छाए हुए हैं. वहीं, सभी देश कोरोना के खिलाफ अपने-अपने स्तर से बचाव कर रहे है. ऐसे में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.