ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत, एक की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है. दोनों वृंदावन थाना क्षेत्र के चौमुंहा गांव के रहने वाले हैं.

one person died in a road accident
मथुरा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत.

मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवन चौकी के नजदीक एक सड़क दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में एक कार ने अनियंत्रित होकर एक बाइक में ठोकर मार दी, जिसमें उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के चौमुंहा गांव के रहने वाले धरम सिंह और पंकज पलवल में रहकर एक निजी कंपनी में कार्य करते थे. दोनों छुट्टी लेकर अपने घर वृंदावन के लिए आ रहे थे. जैसे ही दोनों कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटवन चौकी के नजदीक पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रही कार ने अनियंत्रित होते हुए दोनों को रौंद दिया.

कार चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जैसे ही चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों का ध्यान घटना की ओर गया तो आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 21 वर्षीय धरम सिंह की मौत हो गई तो वहीं 22 वर्षीय पंकज की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में युवक की मौत

बता दें कि इससे पहले 21 जून को जिले के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 88 पर एक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में बागपत से मऊ जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी और इलाकाई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक युवक बागपत का रहने वाले और मऊ में नौकरी करता था,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.