ETV Bharat / state

मथुरा में आर्थिक तंगी के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:30 AM IST

मथुरा में एक बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक वृद्ध के ऊपर काफी कर्जा था, जिसके चलके वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था.

Old man commits suicide
वृद्ध ने की आत्महत्या

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के चौमुंहा इलाके के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्गभगवान की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. परिजनों की मानें तो भगवान सिंह के ऊपर काफी कर्जा था. आर्थिक तंगी के चलते वह काफी परेशान रहते थे. इसी कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

मृतक भगवान सिंह के परिजनों नेबताया कि 70 वर्षीय भगवान सिंह के 2 पुत्र थे, जिसमें से एक पुत्र शिशुपाल की मौत हो गई थी, उसकी बीमारी के उपचार के लिए भगवान सिंह ने काफी कर्ज लिया था. कुछ समय बाद 11 नवंबर 2020 को कर्ज लेकर ही उसने दूसरे लड़के की बेटी उमा देवी की शादी की थी. भगवान सिंह की 2 बीघा जमीन भी कर्ज के चलते बिक गई थी. आमदनी का कोई जरिया न होने के कारण भगवान सिंह अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे, जिसके चलते वह काफी परेशान रहा करते थे. इसी कारण उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.