ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 10:48 PM IST

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती कार में आग लग गई. धीरे-धीरे पूरी कार जलकर राख हो गई. कार में सवार परिवार ने कूदकर अपनी जान बचाई. चलती कार में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

कार बनी आग का गोला
कार बनी आग का गोला

मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक से आग के गोले में तब्दील हो जाती है. धीरे-धीरे आग की लपटें पूरी कार को अपनी आगोश में ले लेती है. कुछ ही समय में आग से कार पूरी तरह से जलकर राख हो जाती है.

वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि जितेंद्र नामक व्यक्ति अपनी पत्नी, सास, बेटी और एक बेटे के साथ नोएडा से एक समारोह में शामिल होकर कुबेरपुर आगरा जा रहा था. जैसे ही पूरा परिवार जनपद मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 122 के नजदीक पहुंचा, तभी अचानक से कार में आग लग गई. आनन-फानन में जितेंद्र ने सड़क के किनारे कार को लगाकर पूरे परिवार को कार से बाहर निकाला. गनीमत रही कि समय रहते पूरा परिवार कार से बाहर आ गया, नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था.

वहीं, सूचना पाकर मौके पर इलाका पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई. लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंची तब तक पूरी कार में आग लग चुकी थी. कार जलकर राख हो चुकी थी.

यह भी पढे़ं: हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला, एक बच्चे सहित तीन झुलसे

Last Updated : Nov 27, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.