ETV Bharat / state

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोमूत्र की तुलना गंगाजल से की

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 6:46 PM IST

Etv Bharat
मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोमूत्र की तुलना गंगाजल से की

प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने गोमूत्र की तुलना गंगाजल (cow urine with Gangajal) से की.

मथुरा: प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को मथुरा दौरे पर पहुंचे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने गोमूत्र की तुलना गंगाजल (cow urine with Gangajal) से कर दी.

बैठक के दौरान अधिकारियों को समझाते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय के गोमूत्र से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. गोमूत्र का छिड़काव करने से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं किसी प्रकार का कोई भय नहीं होता है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमें 7500 अवैध मदरसे प्रदेश में संचालित हैं. जल्द ही इन मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम बच्चों को अच्छी और बेहतर सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है. बिना पंजीकरण वाले मदरसों की जमीन पर अस्पताल और स्कूल बनाने का भी सुझाव रखा गया है. यहां बच्चे अच्छा माहौल के साथ पढ़ाई-लिखाई और अपना जीवन बेहतर बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों, मंत्री धर्मपाल सिंह ने हिंदू और मुसलमानों को घर में गोमूत्र छिड़कने के लिए कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.