ETV Bharat / state

मथुरा: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से अपने घर पहुंचकर खुश हैं लोग

author img

By

Published : May 8, 2020, 8:40 PM IST

लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों में घर लौटने की खुशी उनके चेहरों से साफ झलक रही है. यूपी के मथुरा में लोगों ने अपनी इस खुशी का इजहार किया. लोगों का कहना कि वह लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे थे. अब घर लौटकर अच्छा लग रहा है.

people happy reaching home
घर पहुंचने पर लोगों में खुशी

मथुरा: लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों के चेहरों पर घर लौटने की खुशी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि वह काफी समय से समस्याओं का सामना कर रहे थे, लेकिन अब अपने घर पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है.

etv bharat
बसों से लोगों को घर के लिए किया गया रवाना

राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन में अन्य जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार को जिले से भी बसों के माध्यम से लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया. लोगों ने कहा कि कोई रोजगार न होने के कारण काफी परेशान थे, लेकिन अब घर पहुंचने के कारण वह बहुत खुश हैं.

परेशानियों का सामना
यह लोग अपने घरों से दूर रहकर विभिन्न जनपदों और प्रदेशों में कार्य कर रहे थे. लॉकडाउन में रोजगार न होने से काफी परेशान थे. भूख-प्यास झेल रहे थे. जिसके चलते लोग कई किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल से अपने घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

घर पहुंचाने की व्यवस्था
इसका संज्ञान लेते हुए सरकार की ओर से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई. स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए गए कि वह लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें. जिसके बाद रोडवेज बसों के माध्यम से लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.