ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ बयानबाजी पर संतों व धर्माचार्यों में आक्रोश

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानबाजी करने वाले एक संस्था के अध्यक्ष के खिलाफ संतों में भारी आक्रोश है. संतों ने बयानबाजी करने वाले के शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी पर संत नाराज  mathura saints anger  mathura latest news  mathura religious leaders anger  cm yogi latest news  Rhetoric against CM Yogi  सीएम योगी के खिलाफ गलत बयानबाजी  योगी के खिलाफ बयानबाजी पर कार्रवाई की मांग  मथुरा की खबरें  मथुरा के संतों में आक्रोश
मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी पर संत नाराज mathura saints anger mathura latest news mathura religious leaders anger cm yogi latest news Rhetoric against CM Yogi सीएम योगी के खिलाफ गलत बयानबाजी योगी के खिलाफ बयानबाजी पर कार्रवाई की मांग मथुरा की खबरें मथुरा के संतों में आक्रोश

मथुरा : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानबाजी करना एक संस्था के अध्यक्ष को महंगा पड़ता नजर आ रहा है. दरअलस, पूर्व में ब्रज में कुंड व घाट आदि का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करने वाली संस्था द ब्रज फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत नारायण ने, एक तरफ जहां ब्रज में विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ बयानबाजी की, साथ ही भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुए कुम्भ मेला के आयोजन में भी कमियां निकाली हैं.

उनके इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से धर्म नगरी वृंदावन समेत ब्रज के संतों एवं धर्माचार्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसी के अंतर्गत सोमवार को संत एवं धर्माचार्यों द्वारा बैठक आयोजित की गई. गांधी मार्ग स्थित श्रोत मुनि आश्रम में आयोजित बैठक में जहां संत एवं धर्माचार्यों ने विनीत नारायण द्वारा की गई बयानबाजी की कड़ी निंदा की गई. वहीं उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी पर संत नाराज

महंत फूलडोल दास महाराज ने कहा-


जानकारी देते हुए महंत फूलडोल दास महाराज ने बताया कि उन्होंने हिंदू समाज का अपमान किया है, संतों का अपमान किया है, हिंदुत्व का अपमान किया है, साथ ही राष्ट्र का भी अपमान किया है. जिन्होंने भी किया है हम उसकी घोर निंदा करते हैं. जैसा हमारे यहां पर निर्णय हुआ है जिसने भी अपमान किया है, उसका काला मुंह करके जूते की माला पहनाकर उसको घुमाना चाहिए. योगी और मोदी हमारी राष्ट्र की धरोहर हमारे दोनों हाथ हैं. विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस भी हमारे दोनों हाथ हैं. देश की रक्षा के लिए मोदी-योगी जी चाहिए. आरएसएस विश्व हिंदू परिषद भी देश की रक्षा के लिए चाहिए. आरएसएस देश की सेवा करती है. पूरा संत समाज विनीत नारायण की घोर निंदा करता है.

गोविंदानंद तीर्थ महाराज जी ने कहा-


जानकारी देते हुए गोविंदानंद तीर्थ महाराज जी ने बताया कि जब एक व्यक्ति राष्ट्र से जुड़ता है, राष्ट्र सबसे बड़ा होता है. और योगी जी हमारे राष्ट्र के सबसे बड़े नेता हैं और हमारे उत्तर प्रदेश के धर्म नेता भी हैं राष्ट्र नेता भी हैं. उनका अपमान नहीं होना चाहिए. यदि किसी ने अपमान किया है तो मैंने एक बात कही, आप विरोध नहीं कर सकते, आप शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर बोले नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पतझड़ के बाद ही आएगी बहार...

उन्होंने कहा- शिकायत अपनों से होती है. यदि आप शिकायत करते हैं तो शिकायतें दूर कर दी जाती हैं, और यदि विरोध होता है तो वह कहीं और से आता है. आपको संभल कर यह बात रखनी चाहिए. गोविंदानंद महाराज ने कहा- सारे संत समाज ने इसका विरोध किया है और भविष्य में वो इस प्रकार की चर्चा ना करें. योगी जी और मोदी जी का कोई विरोध ना करें, इसके संबंध में सभी संतों ने एक सामाजिक बैठक की है और अगर भविष्य में ऐसी कोई बात होती है तो उसके लिए दंड के लिए भी बात कही गई है. सबसे बड़ी बात राष्ट्रवाद की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.