ETV Bharat / state

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाया ये गंभीर आरोप

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 7:19 PM IST

मथुरा भाजपा जिला अध्यक्ष ने गुरुवार को पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया. जिला सहकारी संघ चुनाव के बीच दिए गए इस इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा गया.

Mathura BJP district president Madhu Sharma
Mathura BJP district president Madhu Sharma

मथुराः अक्सर चर्चाओं में रहने वाली मथुरा की भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मधु शर्मा ने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा है. बल्कि नए-नए लोगों को सम्मान दिया जा रहा है. इसी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अचानक से भाजपा जिला अध्यक्ष के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है.

मधु शर्मा का बयान.
मधु शर्मा का बयान.

डायरेक्टर पद को लेकर विवादः गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जिला सहकारी संघ और जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर पद का चुनाव चल रहा है. 20 जून को पद की घोषणा की जाएगी. इसी बात को लेकर मथुरा में पार्टी में अंतरकलह जारी है कि डायरेक्टर के पद पर कौन आसीन होगा. गुरुवार को एक निजी होटल में जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान डायरेक्टर के पद के नाम को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, 'विधायक अपने परिवारीजनों के नाम डायरेक्टर पद के लिए सामने रख रहे हैं. नए लोगों को मौका देने के बजाए, जो काफी समय से पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. उन लोगों को मौका देना चाहिए.'

कार्यकर्ताओं को मिले उचित सम्मानः पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने आगे कहा, 'मैंने अपने पद से अपना इस्तीफा दिया है, क्योंकि मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता बेस्ड पार्टी है. कार्यकर्ताओं के हित के लिए और कार्यकर्ताओं का सम्मान रहे. इसके लिए मैंने इस्तीफा दिया है. मुझे लगा कि कहीं जितना उनका सम्मान रहना चाहिए. उतना सम्मान नहीं रह पा रहा है. मैं लंबे समय से जिला अध्यक्ष थी और जिला अध्यक्ष के रूप में मैंने संगठन के जो काम थे. वह भी किए. कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मेहनत की. लेकिन, जब कहीं ऐसा लगता है कि हमारे कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिलना चाहिए और वहां नहीं मिल पाता है. नए नए लोगों को मिलता है, तो मुझे लगा कि यह चीज ठीक नहीं है. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया.'

ये भी पढ़ेंः जानिए रात के अंधेरे में प्रोटोकॉल बदलकर सड़कों पर क्यों निकले सीएम योगी?

Last Updated : Jun 16, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.