ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 12:34 PM IST

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

यूपी के मथुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई. महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.

मथुरा: जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रिया का नगला गांव में 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग गायब हैं. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.


ये है पूरा मामला
विवाहिता सीमा की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ससुराल पक्ष ने विवाहिता के मायके में फोन कर सूचना दी कि सीमा की मौत हो गई है. इस सूचना पर मायके वाले ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि सीमा का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और ससुराल वाले गायब हैं. इसके बाद सीमा के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

सीमा के परिजनों ने बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व सीमा की शादी की गई थी. उसके बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज की खातिर प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार समझाने के बाद भी ससुराल वालों ने मांग करना बंद नहीं किया. सीमा के परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर सीमा की हत्या कर दी है. इसके बाद यह दिखाने का प्रयास किया कि सीमा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पढ़ें- चंदौली में आंबेडकर की प्रतिमा टूटने पर बवाल


10 लाख रुपये मांगने का आरोप
मृतका सीमा के जीजा जोगेंद्र ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व सीमा की शादी की गई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष नई-नई मांगों को लेकर सीमा को प्रताड़ित करता था. ससुराल के लोग 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. कई दफा पंचायतें हुईं और हर बार ससुराल पक्ष माफी मांगकर मामला रफा-दफा कर देता था. अब ससुराल वालों ने सीमा की हत्या कर दी और मौके से भाग गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.