ETV Bharat / state

प्रेमी ने प्रेमिका पर कांच से वार कर किया लहूलुहान, ये रही वजह

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:01 PM IST

मथुरा जिले में एक प्रेमी के सिर पर जब खून सवार हुआ तो उसने आगरा से मथुरा पहुंचकर अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में प्रेमिका बुरी तरह घायल हो गई. वहीं प्रेमी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

वृंदावन थाना
वृंदावन थाना

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के फोगला आश्रम के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती के प्रेमी ने पार्लर में तोड़फोड़ करते हुए कांच से युवती पर हमला कर दिया. हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं प्रेमी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

घटना की जानकारी देती पीड़िता.

दरअसल, आगरा जिले की रहने वाली एक युवती मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में अपने जीजा के घर रहकर एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है. ऐसे में बीते मंगलवार को जिस समय युवती ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी, उसी समय आगरा के ही रहने वाले उसके प्रेमी ने वहां दस्तक दे दी. पहले तो प्रेमी ने पार्लर में घुसकर तोड़फोड़ की. इसके बाद जब उसके सिर पर सैतान सवार हुआ तो उसने कांच को ही चाकू के तौर पर इस्तेमाल करते हुए युवती पर प्रहार कर दिया. प्रेमी का नाम कल्लू बताय जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:- बुजुर्ग ने किया लूट का विरोध, बदमाशों ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले कल्लू की हरकतों से नाराज होकर प्रेमिका ने कल्लू से सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे. इसी से नाराज होकर कल्लू ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़िता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जिले में लगातार अपराध के मामले बढ रहे हैं. अभी चार दिन पहले ही शहर कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार इलाके में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.