ETV Bharat / state

मथुरा में ठाकुरजी की पोशाक खरीदते नजर आए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप, कृष्णभक्ति में दिखे लीन

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:51 PM IST

राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में रहते हैं. तेज प्रताप इन दिनों ठाकुरजी की जन्मस्थली मथुरा का भ्रमण कर रहे हैं. यहां वह एक दुकान पर ठाकुरजी की पोशाक खरीदते नजर आए.

Etv bharat
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव वृंदावन

मथुराः राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Rashtriya Janata Dal supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गुरुवार को मथुरा में ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचे. इस मौके पर वह एक दुकान पर ठाकुरजी के लिए पोशाक पसंद करते नजर आए.

तेज प्रताप यादव ने वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन का भ्रमण किया. इस दौरान वह पूरी तरह से कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए. माथे पर लंबे तिलक के साथ वह आस्था से सराबोर नजर आए. इस दौरान वह एक दुकान पर पहुंचे, वहां उन्होंने ठाकुरजी के लिए सुंदर पोशाक पसंद की. हालांकि इस दौरान वह मीडिया से दूर रहे.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े तेज प्रताप अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. कभी वह मंच पर बांसुरी बजाकर खास अंदाज से सभी का मन मोह लेते हैं तो कभी वह थानेदार के खिलाफ धरना देने के लिए थाने के बाहर बैठ जाते हैं. कभी वह आरजेडी से इस्तीफा देने का ट्वीट कर सुर्खियां बटोरते हैं. अपने भाई तेजस्वी यादव से अदावत को लेकर भी वह चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों वह भाई तेजस्वी यादव की शादी में देरी से पहुंचे थे, इसे लेकर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.