ETV Bharat / state

पशु तस्कर सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:15 AM IST

ये पशु तस्कर सरगना पहले भी बुलन्दशहर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद में गिरफ्तार किया जा चुका है. अभियुक्त के विरूद्ध बुलन्दशहर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, मथुरा में पशु चोरी व लूट के एक दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.

Inter state animal smuggler
Inter state animal smuggler

मथुराः जिले के थाना नौहझील पुलिस एसओजी टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अन्तर्जनपदीय पशु लुटेरे गिरोह के सरगना को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और 5 हजार रुपए बरामद किये.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना नौहझील क्षेत्र के बाजना कट के पास एक्सप्रेस-वे निजामुद्दीन के आने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर इसकी चेकिंग कर रही थी. तभी वहा एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और निजामुद्दीन घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

थाना नौहझील पुलिस के अनुसार अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र शेरखान बुलंदशहर का रहने वाला है. वह एक अन्तर्जनपदीय पशु लुटेरे गिरोह का सरगना है और दो मुकदमों में वांटेड है. पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पशु चोर गिरोह का सरगना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से पशु चोरी करने के लिए रेकी कर रहा है. सूचना के अधार पर थाना नौहझील पुलिस और एसओजी टीम संयुक्त रूप से नोशेरपुर नाला के पास चैकिंग करने लगी. तभी हसनपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर अभियुक्त निजामुद्दीन आता दिखा और मुठभेड़ के उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अभियुक्त निजामुद्दीन पूर्व में भी बुलन्दशहर, मैनपुरी और फर्रुखाबाद में पशु लूट के चलते गिरफ्तार किया जा चुका है. अभियुक्त के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, मथुरा में पशु चोरी व लूट के एक दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.

ये भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में ससुराल जा रही महिला की सिर कूचकर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.