ETV Bharat / state

वृंदावन में आयोजित होगा ब्रज रज महोत्सव, उद्धाटन करेंगे सीएम योगी

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:57 PM IST

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

वृंदावन में यमुना नदी के किनारे 10 नवंबर से 19 नवंबर तक ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन पहुंचेंगे.

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को धर्म की नगरी वृंदावन पहुंच रहे हैं. दरअसल, यहां तीर्थ विकास परिषद द्वारा हुनर हाट और ब्रजराज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.मुख्यमंत्री 10 नवंबर को इस कार्यक्रम का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे.इतना ही नहीं सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के पूरे दौरे को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम सूची भी जारी कर दी गई है. इसके बाद जिला प्रशासन तैयारियों का अंतिम रूप देने में लगा है. सीएम के सरकारी कार्यक्रम आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट चुके हैं. वृंदावन पानी घाट पुल के पास हेलीपैड बनाया गया है.वहीं कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
दरअसल, वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का आयोजन जिस स्थान पर हुआ था, उसी स्थान पर यमुना नदी के किनारे 10 दिवसीय हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में अनेक राज्यों से आ रहे कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देते नजर आएंगे. साथ ही वही फिल्मी कलाकार भी संगीत की धुन पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे. महाभारत के दुर्योधन का किरदार निभाने वाले कलाकार पुनीत इस्सर भी इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे

सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सरकार की पहल
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा पहली बार मथुरा में हुनर हाट ब्रजरज महोत्सव कार्यक्रम के जरिए यहां की पहचान को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राधा कृष्ण की लीलाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.मथुरा जनपद में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चौमुखी विकास कार्य की पहचान मिले.
सीएम का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
  • 10 नवंबर को मुख्यमंत्री 1.05 पर आगरा से राजकीय हेलीकॉपटर द्वारा वृंदावन के लिए प्रस्थान करेंगे.
  • दोपहर 1:20 पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वृंदावन पवन हंस हेलीपैड पर पहुंचेगा.
  • दोपहर 1:30 पर मुख्यमंत्री टीएफसी पहुंचेंगे.
  • दोपहर 1:35 से दोपहर 2:00 बजे तक सीएम साधु-संतों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे और वार्ता की जाएगी.
  • दोपहर 2:00 बजे सीएम काफिलें संग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.
  • दोपहर 2:15 बजे वे ब्रजरज महोत्सव हुनर हाट कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
  • 2:30 पर सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 3:55 पर सीएम श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर पहुंचेंगे यहां दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.
  • शाम 4:30 पर मुख्यमंत्री हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के तत्वधान में हुनर हॉट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम 10 नवंबर से 19 नवंबर तक वृंदावन में यमुना नदी के किनारे होने जा रहा है. इसमें देश के कई राज्यों से कलाकार पहुंचेंगे और अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे. प्रांगण में 200 दुकानें लगाई जाएंगी और इसमें 50 गैलरी होंगी. इसमें देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.