ETV Bharat / state

हिंदू महासभा ने शाही ईदगाह को बताया श्रीकृष्ण का असली गर्भ गृह, सीएम से मांगी होली खेलने की अनुमति

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 5:23 PM IST

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हिंदू महासभा ने होली खेलने की अनुमति मांगी है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है.

हिंदू महासभा ने होली खेलने की अनुमति मांगी
हिंदू महासभा ने होली खेलने की अनुमति मांगी

हिंदू महासभा ने होली खेलने की अनुमति मांगी

मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी मथुरा को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में शाही ईदगाह को श्रीकृष्ण का असली गर्भ गृह बताते हुए होली खेलने की अनुमति मांगी है. अखिल भारत हिंदू महासभा का कहना है कि औरंगजेब ने तलवार के दम पर मंदिर को तोड़कर शाही ईदगाह के रूप में एक स्ट्रक्चर तैयार किया था. शाही ईदगाह के नीचे ही भगवान कृष्ण का असली गर्भ गृह है. हम वहां पर गुलाल और इत्र लगाकर होली खेलना चाहते हैं. जिससे कि हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण को खुशी मिले. अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि हमें होली खेलने की अनुमति भाजपा सरकार में नहीं मिलेगी तो क्या सपा और बसपा सरकार में मिलेगी?

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर था. औरंगजेब ने तलवार के दम पर उस मंदिर को तोड़ा और तोड़कर वहां पर शाही ईदगाह बना दी. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें मांग की है कि हमारे कान्हा का जो मूल गर्भ गृह है कि वह ईदगाह परिसर के नीचे है. हम सभी हिंदू महासभा के कार्यकर्ता उस मूल गर्भ गृह में होली खेलने की अनुमति चाहते हैं. इसलिए शाही ईदगाह परिसर में गुलाल लगाने के लिए और होली खेलने के लिए अनुमति मांग रहे है.

दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार से मांग की है कि हमको 3 मार्च से 8 मार्च तक कभी भी एक दिन की होली खेलने की अनुमति दी जाए. जिससे कि हमारे कान्हा को खुशी मिले. कोषाध्यक्ष ने आगे कहा कि हमें अनुमति जरूर मिलेगी क्योंकि योगी बाबा की सरकार है अभी अनुमति नहीं मिलेगी तो कब मिलेगी. भाजपा सरकार में परमिशन नहीं मिलेगी. तो क्या सपा बसपा सरकार में परमिशन मिलेगी. हमें योगी जी पर पूर्ण विश्वास है वह परमिशन जरूर देंगे.


यह भी पढ़ें:Idgah Mosque Power Cut: शाही ईदगाह मस्जिद में बिजली का अवैध कनेक्शन कटा, तीन लाख जुर्माना वसूला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.