हिंदू महसभा ने 10 दिसंबर को ईदगाह मस्जिद परिसर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का किया ऐलान

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:14 PM IST

अखिल भारत हिंदू महासभा

अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री ने एक बार फिर मथुरा स्थित शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में 10 दिसंबर को लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने का ऐलान किया है.

मथुराः एक बार फिर अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री ने कृष्ण की नगरी में शाही ईदगाह मस्जिद परिसर में 10 दिसंबर को 10 मिनट के लिए लड्डू गोपाल का जलाभिषेक और आरती करने का ऐलान किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है. जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रशासन जलाभिषेक में सहयोग करें, अन्यथा लाखों भक्त आंदोलन करेंगे.

अखिल भारत हिंदू महासभा की अध्यक्ष राजश्री.


अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री ने वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि उन्होंने जिला अधिकारी मथुरा को ईमेल किया है. जिसमें 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस पर 10 मिनट के लिए बालगोपाल जी को उनके असली जन्म स्थान पर 10 मिनट के लिए बैठाकर आरती करने की अनुमति मांगी है. राजश्री ने कहा है कि पूर्व में उन्हें अपमानित कर दिया गया, उसके विषय में वह लोग क्षमा कर देंगे.

राजश्री ने कहा कि अगर जिलाधिकारी या प्रशासन की तरफ से 10 दिसंबर को सहयोग किया जाएगा तो हम सब संतुष्ट हो जाएंगे और खुशी मनाएंगे. लेकिन लड्डू गोपाल के जलाभिषेक और आरती करने की अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई तो अखिल भारतीय हिंदू महासभा देशव्यापी आंदोलन करेगा. तब एक भयानक स्थिति हो सकती है, क्योंकि कृष्ण भक्त समेत सनातन धर्म के अनुयायी सिर्फ बहुत दुखी हो चुके हैं.

राजश्री ने जारी वीडियो संदेश में कहा है कि 'आज 144 धारा लगाकर एक आक्रमणकारी का प्रोटेक्शन किया गया है, सरकार की तरफ से. जिसके लिए ब्रजभूमि में इतनी श्रद्धा चलती है, एक-एक रेस्टोरेंट एक-एक धर्मशाला जिसकी वजह से चल रहा है, उस हीरो की रस्ते पर जंतर-मंतर पर प्रतिवाद करना पड़ा और उनका जलाभिषेक भी सड़क पर 50 आदमी के बीच में करना पड़ा.'

उन्होंने आगे कहा कि '10 तारीख को 10 मिनट के लिए करोड़ों लोगों के दिलों में शांति हो जाएगी और मथुरा का इमेज भी ठीक हो जाएगी. यदि जिला प्रशासन अनुमति दे दे. अगर प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो 10 तारीख को विश्व मानवाधिकार दिवस पर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

इसे भी पढ़ें-कान्हा की नगरी में चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी, छह दिसंबर को कड़ी रहेगी सुरक्षा

उल्लेखनीय है कि 6 दिसंबर को अखिल भारत हिन्दू महासभा ने को शाही ईदगाह में बाल गोपाल के जलाभिषेक की घोषणा की थी. जिसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति न देते हुए धारा 144 लगा दी थी. प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी थी.

गौरतलब है कि अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री पिछले साल श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन की कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. दाखिल याचिका में उन्होंने कहा था कि श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में ईदगाह मस्जिद मुगल शासक द्वारा बनवाई गई थी. मंदिर तोड़कर मस्जिद हटाकर परिसर में भव्य कृष्ण भगवान का मंदिर बनाया जाए जिसको लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में समय-समय पर मामले की सुनवाई होती हैं.

Last Updated :Dec 7, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.