ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में नहीं हो सकी सुनवाई, कोर्ट ने 20 अक्टूबर को रखी अगली तारीख

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 7:40 PM IST

श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामला

मथुराः श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सिविज जज सीनियर डिवीजन की आदालत में डाली गई याचिका की शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी. हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने याचिका दायर की थी. जिसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 अक्टूबर तय किया है. दूसरे पक्ष सुन्नी सेंट्रल बोर्ड के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में हाजिर न होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी.

जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता दिनेश कौशिक ने बताया कि न्यायालय में फाइल पेश की गई है. जिसमें 20 अक्टूबर की डेट डाल दी गई है, जो दूसरे पक्ष हैं ऐसा लगता है उनके पास कागज हैं या नहीं वो हाजिर नहीं हो रहे हैं. हिंदू महासभा ने राम जन्मभूमि का भी केस लड़ा था और श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी केस लड़ रही है. इस केस को हम अंतिम पायदान तक लड़के रहेंगे, संघर्ष करते रहेंगे. अगर दूसरा पक्ष हाजिर नहीं होता है, तो उस पर न्यायालय विचार करेगा.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में नहीं हो सकी सुनवाई

इसे भी पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमारे द्वारा जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है, जो भी निर्णय हो रहे हैं, अगर पार्टियां हाजिर नहीं हो रही हैं तो उसमें हिंदू महासभा को सम्मिलित किया जाए.

इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक शख्स की 'डिजिटल सेंधमारी' पर अखिलेश का ट्विटर वार

विपक्षी पार्टियों को कोर्ट में हाजिर न होने के चलते कोर्ट ने अगली सुनवाई 20 अक्टूबर रखी है. आपको बता दें कि श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराकर शाही का मस्जिद हटाने की मांग रखी गई है. जिस पर न्यायालय में वाद चल रहा है. जिसकी सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ें- दूसरे दलों से भाजपा में 'एंट्री' नहीं होगी आसान, पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी लेगी 'अग्नी परीक्षा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.