ETV Bharat / state

महिला कांस्टेबल ने यात्रियों के साथ मिलकर  मथुरा जंक्शन पर महिला का कराया प्रसव

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:33 PM IST

मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक 24 वर्षीय युवती ने एक नन्ही परी को जन्म दिया. जिसके बाद आरपीएफ ने एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया है.

मथुरा जंक्शन पर युवती द्वारा एक बच्ची के जन्म देने पर आरपीएफ ने कही ये बाते..
मथुरा जंक्शन पर युवती द्वारा एक बच्ची के जन्म देने पर आरपीएफ ने कही ये बाते..

मथुरा जंक्शन पर युवती द्वारा एक बच्ची के जन्म देने पर आरपीएफ ने कही ये बाते..

मथुराः जनपद में मथुरा जंक्शन ( Mathura Junction) के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बीती देर रात्रि अचानक से एक 24 वर्षीय महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के पति ने मामले की जानकारी आरपीएफ को दी. आरपीएफ महिला कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों ने प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों की सहायता से महिला का सफल प्रसव कराया. इस दौरान महिला ने एक नन्ही परी को सकुशल जन्म दिया.


बता दें कि सोमवार की देर रात्रि 24 वर्षीय निशा अहिरवार पत्नी परवेश अहिरवार मथुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के गांव नरेगा अठबार रहने वाले थे. इसी दौरान अचानक से निशा को प्रसव पीड़ा हो उठी. निशा के पति ने आरपीएफ को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद अन्य यात्रियों की सहायता से महिला का प्रसव कराया.


जानकारी देते हुए आरपीएफ योगेंद्र पाल ने बताया कि सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे एक व्यक्ति हमारे कार्यालय पर आए. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही है. वह प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद है. जिन्हें मदद की जरूरत है. सूचना के आधार पर महिला कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों को बताया और प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की सहायता से प्रसव कराया. महिला की सकुशल डिलीवरी हो गई. जिसके बाद एंबुलेंस को बुलाकर के महिला को जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि आरपीएफ द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है. इस तरह के कार्य हम करते आ रहे हैं. इस तरह की कोई सूचना अगर हमें मिलती है तो हम तुरंत कार्रवाई करते हैं.


यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में देसी श्वान पालने पर रजिस्ट्रेशन में छूट, विदेशी पर होगी सख्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.