ETV Bharat / state

साधु का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने खाते से निकाले 75 हजार रुपये

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में जालसाजों ने एटीएम कार्ड बदलकर साधु के खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिए. साधु की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साधु से ठगी.
साधु से ठगी.

मथुराः साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक जिले के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला है. यहां कुछ युवकों ने एक साधु को उस समय ठग लिए, जब वह एटीएम बूथ से पैसे निकालने के लिए गए थे. इसी दौरान शातिर युवकों ने चालाकी से साधु का एटीएम कार्ड बदल लिया और बाद में खाते से 75 हजार रुपये निकाल लिये. जब साधु को खाते से पैसे निकलने की जानकारी हुई तो वृंदावन कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दी.

दरअसल मूल रूप से आंध्र प्रदेश निवासी साधु मंथा वेंकटा विद्यासागर विदेश की नौकरी छोड़कर पिछले करीब 6 साल से परिक्रमा मार्ग स्थित पानीघाट क्षेत्र में रह कर प्रभु का भजन कर आध्यात्मिक जीवन जी रहे हैं. मंथा वेंकटा दावा है कि आगरा के एडीजी रहे ए सतीश गणेश उनके चचेरे भाई हैं.

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में साधु मंथा वेंकटा विद्यासागर ने बताया कि 11 दिसम्बर को वह अनाज मंडी स्थित एक बैंक की एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे. जहां पर पहले से ही तीन शातिर युवक खड़े थे. इस दौरान दो युवकों ने गलत पिन डाले जाने की बात कह कर एटीएम कार्ड बदल लिया और पिन देखकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, बहन से शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साधु मंथा वेंकटा विद्यासागर के अनुसार लाइट न होने और फोन बंद होने के चलते दूसरे दिन बैंक से मिले मेसेज से उन्हें खाते से 75 हजार रुपये निकालने की जानकारी हुई. साधु मंथा वेंकटा विद्यासागर की तहरीर के आधार पर वृंदावन कोतवाली पुलिस ने एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.