ETV Bharat / state

मथुराः मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 7:17 PM IST

मथुरा के कांग्रेस कार्यालय परिसर में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

मथुरा में मनाया गया इंदिरा गांधी का जन्मदिन

मथुराः आज पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडे़ ही धूमधाम से मनाया. कोतवाली थाना क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर फूल-माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

मथुरा में मनाया गया इंदिरा गांधी का जन्मदिन

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के पदचिन्हों पर चलने की बात कही. साथ ही इंदिरा गांधी की कई उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि इंदिरा जी ने देश के विकाश के लिए नई-नई योजनाएं लाकर देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है.

इंदिरा गांधी आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थीं. इस बात को पूरे विश्व ने माना. इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश को अपने समय में एक झटके में अलग करवा दिया था. उनके कार्यकाल के समय खालिस्तान का खौफनाक आतंक छाया हुआ था. खालिस्तानी आतंक का ऑपरेशन ब्लू स्टार के द्वारा खात्मा करवाया.

Intro:मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नेताओं ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सेठ बाड़े पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर और फूल चढ़ाकर, शांति भाव और सद्भावना के साथ इंदिरा गांधी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे .वहीं कार्यकर्ता व नेताओं ने इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चलने की बात कही.


Body:कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा इंदिरा गांधी का जन्मोत्सव कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेठ बाड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सादगी और सद्भावना के साथ मनाया. इस दौरान कांग्रेस के जिले भर के कार्यकर्ता व नेता कार्यालय पर मौजूद रहे, और इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और फूल चढ़ाकर कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से इंदिरा गांधी ने देश के विकास के लिए कार्य किया ,नई नई योजनाएं लाई, पाकिस्तान के यह जो मोदी जी बार-बार कहते हैं. हम जो है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर को कब्जे में ले लेंगे .इंदिरा जी ने कहा भी नहीं और 1 मिनट में बांग्लादेश को अलग करवा दिया, इतना संघर्ष किया. खालिस्तान का कितना बड़ा आतंक था खालिस्तान का .ऑपरेशन ब्लू स्टार लाकर उस आतंकवाद को दबा दिया ,जबकि इसके चलते उन्हें अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा.


Conclusion:वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने कहा कि आप लोग देख सकते हैं कि, कितनी बड़ी लौह पुरुष महिला थी, जो हमारे देश ने पूरे विश्व को दी .पूरे विश्व ने उनको सानी माना, उनका हम लोग जन्म दिवस मना रहे हैं, और पूरे कांग्रेसी आज यहां संकल्पित होकर जाना चाहते हैं ,आगे हम लोग उनके पद चिन्हों पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.
बाइट- कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
Last Updated : Nov 19, 2019, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.