ETV Bharat / state

जहरीला दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, सरगना सहित 7 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 7:06 PM IST

मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मिलावटी सिंथेटिक दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने फैक्ट्री से मुख्य सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री काफी समय से क्षेत्र में चल रही थी. यहां से प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी जहरीला दूध सप्लाई किया जा रहा था.

जहरीला दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
जहरीला दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बलदेव थाना पुलिस ने जहरीला दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दूध, दूध से बने हुए पदार्थ व पदार्थ बनाने के उपकरण बरामद किए. पुलिस ने फैक्ट्री से मुख्य सरगना सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री काफी समय से क्षेत्र में चल रही थी. यहां से प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी जहरीला दूध सप्लाई किया जा रहा था. काफी समय से पुलिस को जहरीला दूध और पदार्थों के बनाए जाने की शिकायत मिल रही थी.

जानकारी देते एसएसपी गौरव ग्रोवर.

जानकारी देते हुए एसएसपी मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बलदेव थाना क्षेत्र के जुगसना गांव में अवैध रूप से मिलावटी सिंथेटिक दूध और दूध से बने हुए पदार्थ बड़ी मात्रा में बनाए जा रहे हैं. इसको लेकर क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष बलदेव की अध्यक्षता में एक पुलिस टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने जुगसना गांव में संचालित एक फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में मिलावटी जहरीला दूध, दूध से बने हुए पदार्थ हैं, जैसे- पनीर, क्रीम और अन्य चीजें वहां पर अवैध रूप से बनाई जा रही थी, जो पुलिस ने बरामद की.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 हजार लीटर मिलावटी जहरीला दूध का एक भरा हुआ टैंकर बरामद किया. इसके साथ ही मिलावटी दूध को बनाने के लिए जो पदार्थ इसमें इस्तेमाल किये जा रहे थे, जैसे- रिफाइंड ऑयल, बेकिंग सोडा और केमिकल बड़ी मात्रा में बरामद किए गए. साथ ही इनको बनाने के लिए प्रयोग किये जा रहे उपकरण भी बरामद किए गए. पुलिस टीम ने फैक्ट्री से मुख्य सरगना मुन्ना लाल सहित इसके 7 साथियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर सूचना देकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बुलाया गया. टीम ने मिलावटी दूध और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं.

एसएसपी मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि ऐसी सूचनाएं जनपद के अन्य क्षेत्रों से भी प्राप्त हो रही हैं, जिनकी जांच की जा रही है. लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यक्तियों के ऊपर और ऐसी चल रही फैक्ट्रियों के ऊपर और सख्त कार्रवाई आगे आने वाले समय में की जाएगी. गैंगस्टर एक्ट के माध्यम से इनके द्वारा जो अवैध रूप से धन और संपत्ति अर्जित की गई है, उसकी भी जानकारी की जाएगी और वह भी कुर्क की जाएगी.

एसएसपी मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुख्य सरगना मुन्नालाल ने प्रेमचंद अग्रवाल मिल्क कलेक्शन सेंटर के नाम से फर्म रजिस्टर करा रखी है. इस फर्म की आड़ में अभियुक्त गण द्वारा मिलावटी सिंथेटिक दूध, मक्खन व क्रीम तैयार किया जा रहा था. तैयार माल को आसपास के स्थानीय बाजारों इगलास, सादाबाद, डेरियो में खुद के दूध के कंटेंडर द्वारा सप्लाई किया जाता था. इगलास की डेरी में इस जहरीले दूध से बड़े पैमाने पर पनीर तैयार किया जाता था, जिसे फैजाबाद, दिल्ली, मथुरा आदि जिलों में सप्लाई किया जाता था.

इसे भी पढ़ें:- सपा विधायक ने 1 करोड़ का मांगा हिसाब, सीडीओ ने कहा- 4 लाख ही दिए थे

एसएसपी मथुरा डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि अभियुक्त गण स्किम्ड मिल्क पाउडर में पनीर मिलाकर मशीनों द्वारा घोल तैयार करते थे, फिर उसमें गर्म करके डालते थे. इसके साथ ही रिफाइंड ऑयल की मिक्सिंग के लिए उक्त घोल में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर दूध खराब न होने की समय सीमा बढ़ाने के लिए उसमें कास्टिक सोडा और अन्य केमिकल मिलाया जाता था. इसके बाद दूध में रिफाइंड ऑयल मिलाकर मशीन से मिक्सिंग कर मक्खन तैयार करके और मक्खन को बड़े-बड़े भगोनों में बर्फ में लगा दिया जाता था. उसकी सप्लाई भी बड़े पैमाने पर की जाती थी.

Last Updated :Aug 8, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.