ETV Bharat / state

बंदियों की थाली से गायब हुई सब्जियों को वापस लाने की कवायद, जानिएं क्या है मामला..

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 5:40 PM IST

जेलर एमपी सिंह ने बताया कि कारागार में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं. बैरिकेडिंग व बाउंड्री वॉल बन रही है. इसलिए जहां आलू और सब्जियां पैदा होतीं थीं, वहां निर्माण हो रहा है. इससे सब्जी की बुवाई नहीं हुई है. आलू के लिए आईजी को जानकारी दी गई है.

बंदियों की थाली से गायब हुई सब्जियों को वापस लाने की कवायद, जानिएं क्या है मामला..
बंदियों की थाली से गायब हुई सब्जियों को वापस लाने की कवायद, जानिएं क्या है मामला..

मथुरा : जिला कारागार मथुरा में इन दिनों कारागार में निरुद्ध बंदियों की थाली से आलू और हरी सब्जियां गायब हैं. बताया जा रहा है कि यहां बंदियों की अधिक क्षमता होने की वजह से हरी सब्जियों और आलू की बुवाई नहीं हो पाई.

इसके कारण बंदियों को आलू और हरी सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं. इसके लिए अब जिला कारागार प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. जिला कारागार प्रशासन का कहना है कि जल्द ही बंदियों को एक बार फिर से हरी सब्जियां और आलू आदि थाली में परोसी जाएगी जिसके लिए रणनीति बना ली गई है.

बंदियों की थाली से गायब हुई सब्जियों को वापस लाने की कवायद, जानिएं क्या है मामला..

यह भी पढ़ें : मथुरा में डेंगू का कहर जारी, स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे लोगों में आक्रोश

उधर, जेलर एमपी सिंह ने बताया कि कारागार में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं. बैरिकेडिंग व बाउंड्री वॉल बन रही है. इसलिए जहां आलू और सब्जियां पैदा होतीं थीं, वहां निर्माण हो रहा है. इससे सब्जी की बुवाई नहीं हुई है. आलू के लिए आईजी को जानकारी दी गई है. इसके बाद उनके सहयोग से जो आलू की कमी थी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

बंदियों की थाली से गायब हुई सब्जियों को वापस लाने की कवायद, जानिएं क्या है मामला..
बंदियों की थाली से गायब हुई सब्जियों को वापस लाने की कवायद, जानिएं क्या है मामला..

अब बंदियों को आलू की सब्जी दी जा रही है. हरी सब्जी जैसे बैंगन लौकी कद्दू पालक बंद गोभी अन्य जो हरी सब्जियां हैं उनको पैदा किया जा रहा है और हरी सब्जियों को भी बंदियों को दिया जा रहा है .वहीं जेल में क्षमता से अधिक बंदी बंद है. जेल की क्षमता 554 बंदियों की है जबकि वर्तमान में यहां 1825 बंदी बंद हैं जो क्षमता से 3 गुना है. यहां का क्षेत्रफल भी कम है.

इसी कारण सब्जी की परेशानी उत्पन्न हो रही है. कहा कि कुछ दिनों की ही समस्या है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आलू की बुवाई के लिए खेत तैयार किया जा रहा है. हरी सब्जियों की बुवाई कर दी गई है. आलू की बुवाई भी हम जल्द ही करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.