ETV Bharat / state

मथुरा: भागवत भवन में ठाकुर जी को अर्पण किया गया पुष्प वृंत पोशाक

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 10:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर चारों ओर उत्सव और खुशी का माहौल है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के भागवत भवन में भगवान श्री कृष्ण और राधा जी को विशेष पोशाक अर्पण की गई.

shri krishna janmashtami
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मथुरा: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा की नगरी मथुरा और वृंदावन में उत्सव का माहौल है. हालांकि कोरोना के कारण इस बार जन्माष्टमी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भागवत भवन में ठाकुर जी को पुष्प वृंत पोशाक अर्पण की गई. ढोल-नगाड़े, झांझ-मंजीरा की धुन पर पोशाक जन्मभूमि के परिसर में लाई गई. 12 अगस्त की मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.

ठाकुर जी को अर्पण किया गया पुष्प वृंत पोशाक.

रजत कमल पुष्प में विराजमान होकर ठाकुर जी का प्रकट उत्सव और महा अभिषेक होगा. सोने चांदी की कामधेनु गो प्रतिमा द्वारा ठाकुर जी का दुग्ध अभिषेक किया जाएगा. ठाकुर जी पुष्प वृंत पोशाक धारण करेंगे.

shri krishna janmashtami
ठाकुर जी का श्रृंगार.

घर बैठे श्रद्धालु करेंगे दर्शन
श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि भगवान कृष्ण का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ठाकुर जी पुष्प वृंत पोशाक धारण करके भक्तों को दर्शन देंगे. कोविड-19 के चलते इस बार श्रद्धालु घर बैठे टीवी के माध्यम से दर्शन कर सकेंगे. सोने-चांदी से जड़ित कामधेनु स्वरूप गो प्रतिमा के दूध से महाभिषेक किया जाएगा. जन्म उत्सव के दौरान पूरा प्रांगण शंख ध्वनि, ढोल-नगाड़े, झांझ-मंजीरा की आवाज से गूंज उठेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.