ETV Bharat / state

वृन्दावन घूमने आए युवक की यमुना में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

author img

By

Published : Jun 12, 2022, 5:48 PM IST

हरियाणा की एक निजी कंपनी में कार्यरत 14 लोगों का ग्रुप मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए आया था, जिसमें यमुना नदी के जुगल घाट पर नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई.

etv bharat
यमुना में डूबने से मौत

मथुराः जिले के वृंदावन क्षेत्र में बाहर से स्नान को आने वाले लोग लगातार हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही एक नया मामला फिर सामने आया है. जहां एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत कुछ लोगों का ग्रुप घूमने के लिए आया था. जिसमें से यमुना में नहाते वक्त ग्रुप में से एक युवक गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी होने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद युवक के शव को बरामद किया गया. पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुगल घाट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब हरियाणा की एक निजी कंपनी में कार्यरत 14 लोगों का एक ग्रुप वृंदावन घूमने के लिए आया था, जिसमें से सभी लोग जुगल घाट पर यमुना में स्नान करने लगे. इसी वक्त ग्रुप में से आया एक 20 वर्षीय युवक गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दूसरे बिहार घाट से युवक के शव को खोज निकाला है.

इसके पहले 6 जून को यहां आए हुए एक युवक की भी डूबने से मौत हो गई थी, वहीं रविवार को एक और हादसे से हड़कंप मच गया. मृतक युवक सुभाष रंजन (20) निवासी ग्राम बलियारी थाना कांडी जिला गढ़वा, झारखंड का रहने वाला था. जो रेवाड़ी हरियाणा स्थित मिंडा कंपनी में काम करता था. बताया जा रहा है कि कम्पनी में काम करने वाले 14 लोगों का ग्रुप शनिवार व रविवार की छुट्टी होने के कारण मथुरा-वृंदावन में घूमने आया था.

यह भी पढ़ें- अयोध्या कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी

घूमने आए ग्रुप में नौ युवक और पांच युवतियां थीं. सभी लोग रविवार सुबह करीब सात बजे यमुना स्नान के लिए जुगल घाट पहुंचे, जहां नहाते समय सुभाष रंजन (20) अचानक गहरे पानी में डूबने लगा. साथियों द्वारा शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक नहीं मिला तो पुलिस द्वारा गोताखोरों को बुलाया गया.

गोताखोरों द्वारा तीन घण्टे खोजने के बाद युवक को बिहार घाट पर यमुना नदी से बाहर निकालने में गोताखोरों को सफलता मिली, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के साथियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.