ETV Bharat / state

ventilator scam: कांग्रेस नेता का सरकार पर तंज, की जांच की मांग

author img

By

Published : May 28, 2021, 1:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सामने आए वेंटिलेटर घोटाले के खुलासे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने सरकार पर तंज कसते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

मथुरा में वेंटिलेटर घोटाला
मथुरा में वेंटिलेटर घोटाला

मथुराः स्वास्थ्य विभाग मथुरा द्वारा पीएम केयर्स फंड से आए 13 वेंटिलेटर को निजी अस्पताल को दिए जाने का मामला अब गरमाने लगा है. विपक्षी पार्टियों के नेता इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने सरकार और सिस्टम पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में जहां लोग स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवा रहे थे, तब इस तरह से वेंटीलेटर घोटाला चौंकाने वाला है. उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी उपकरण के लिए दिए गए विधायक निधि के पैसों पर भी सवालिया निशान उठाए.

वेंटिलेटर घोटाले पर कांग्रेस का सरकार पर निशना
कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर ने कहा कि इतना जबरदस्त कोरोना संक्रमण था कि तमाम लोगों की मृत्यु हो गई. हो सकता है कि यह वेंटिलेटर उस वक्त वहां शिफ्ट किए गए हों जब किसी पेशेंट की जान को बचाना हो. लेकिन अगर वेंटिलेटर इस उद्देश्य से दिए गए हों कि घपला करना है तो यह बात गलत है. किसी भी निजी अस्पताल को सरकारी वेंटिलेटर देना गलत है.

पढ़ें- सहकारिता विभाग में एक ही बिरादरी का रहा दबदबा, मनमानी का अब भुगतना होगा अंजाम !

विधायक निधी पर उठाए सवाल

प्रदीप माथुर ने कहा कि विधायक निधि से जो पैसा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को दी गई है, उसका उपयोग कहां किया गया है, यह जांच का विषय है. क्योंकि कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य अब प्रथम प्राथमिकता है, शहर वासियों के लिए, प्रदेश वासियों के लिए और देशवासियों के लिए. क्योंकि सब लोगों को अपनी जान बचाने लाले पड़े हुए हैं, तो इसमें किसी भी तरह की लापरवाही है वह बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए. ऐसे में अगर कोई घोटाला हुआ है तो उसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

मथुरा वेंटिलेटर घोटाला
मथुरा जिला अस्पताल में कोविड मरीजों का इलाज


क्या है पूरा मामला
दरअसल, विगत दिनों प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा और सांसद हेमा मालिनी द्वारा मथुरा की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए एक वीसी ली गई थी. जिसमें यह खुलासा हुआ कि मथुरा में 96 वेंटिलेटर है जिसमें से 13 वेंटीलेटर जिला अस्पताल मथुरा की बजाय निजी अस्पताल को दे दिए गए हैं. जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वही वेंटीलेटर जिला अस्पताल के बजाय निजी अस्पताल को दिए जाने का मामला गरमाने लगा है. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.