ETV Bharat / state

अरुण जेटली के आकस्मिक निधन से सीएम योगी का मथुरा दौरा निरस्त, दिल्ली के लिए रवाना

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 4:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के आकस्मिक निधन के बाद निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद सीएम योगी आगरा एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

मथुरा: बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद सीएम योगी का मथुरा दौरा निरस्त कर दिया गया है. सीएम योगी को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा आना था. यहां पर उन्हें करीब ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था, लेकिन अरुण जेटली के निधन के चलते अब सीएम योगी मथुरा नहीं आ रहे हैं. सीएम योगी आगरा एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली रवाना हो गए. इसके साथ ही मथुरा में रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी, बीजेपी के नेता, प्रशासनिक अधिकारियों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

जानकारी देते संवाददाता.


संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से मथुरा में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. इसमें शनिवार को सीएम योगी को मथुरा के साथ ही वृंदावन में भी कार्यक्रम में शामिल होना था. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां की थी. सीएम योगी को मथुरा की रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में मथुरा और वृंदावन के विकास के लिए चलाई गई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था.

Intro:मथुरा.
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन से अब सीएम योगी का मथुरा दौरा निरस्त कर दिया गया है. सीएम योगी को भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा आना था. यहां पर सीएम योगी को करीब ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. लेकिन अरुण जेटली के निधन के चलते अब सीएम योगी मथुरा नहीं आ रहे हैं. सीएम योगी आगरा एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली रवाना हो गए. इसके साथ ही मथुरा में रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर लक्ष्मी नारायण चौधरी, बीजेपी के नेता, प्रशासनिक अधिकारी और श्रद्धा सुमन अर्पित किए.



Body:संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से मथुरा में तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. इसमें शनिवार को सीएम योगी को मथुरा के साथ ही वृंदावन में भी कार्यक्रम में शामिल होना था. इसको लेकर के जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां की थी. मथुरा की रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान सीएम योगी को मथुरा और वृंदावन के विकास के लिए चलाई गई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था. दहीहंडी का प्रदर्शन भी किया जाना था. जिसमें भी सीएम योगी को शामिल होना था जो मुंबई के कलाकारों के द्वारा की जानी है. इसके अलावा यहां चित्रांकन प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को शामिल किया गया है. इसका भी उद्घाटन करना था. लेकिन आकस्मिक अरुण जेटली के निधन के बाद सीएम योगी को दिल्ली जाना पड़ रहा है. और इसके चलते ही अब मथुरा आने का उनका कार्यक्रम निरस्त किया हुआ है. जिससे मथुरा के लोगों में थोड़ी निराशा है.


Conclusion:श्यामवीर सिंह
मथुरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.