ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, संतों को किया संबोधित

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:43 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 2:16 PM IST

वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे मिनी कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन तैयारियों का जायजा लेने के लिए वृंदावन पहुंचे हैं. इस दौरान क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी , प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण स्थानीय विधायक भी मौजूद रहेंगे.

सीएम योगी का मथुरा दौरा आज
सीएम योगी का मथुरा दौरा आज

मथुरा: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे, जहां हेलीपैड पर अधिकारी और नेताओं ने सीएम का स्वागत किया. इसके बाद सीएम बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गए, जहां वह मंदिर मे दर्शन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 16 फरवरी से लगने जा रहे मिनी कुंभ से पूर्व वह वैष्णव बैठक की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद सीएम योगी ब्रज वासियों के लिए 411 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ वृंदावन के संत विजय कौशल महाराज और ज्ञानानंद महाराज के आश्रम भी पहुंचेंगे.

मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

कुंभ स्थल क्षेत्र पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

यमुना नदी के किनारे देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास मिनी कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित होने जा रही है. सीएम योगी कुंभ स्थल क्षेत्र में पर्यटन विभाग, सांस्कृतिक विभाग, ललित कला अकादमी और राजकीय संग्रहालय द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

संतों को संबोधित करते सीएम योगी

कुंभ क्षेत्र भगवा रंग में रंगा

बसंत पंचमी के दिन यमुना नदी के किनारे मिनी कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कुंभ स्थल के चारों तरफ भगवा रंग ही रंग नजर आ रहा है. चारों तरफ साधु संतों के पांडाल लगे हुए हैं. वहीं दूर-दराज से साधु संतों का आगमन भी शुरू हो चुका है. बसंत पंचमी के दिन वृंदावन काठियाबाबा आश्रम से शाही ध्वजा धूमधाम के साथ कस्बे में निकाली जाएगी. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सुबह 11:15 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगे.

mathura news
वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे मिनी कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • रविवार को 11:00 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरेगा.
  • सुबह 11:15 पर मुख्यमंत्री का काफिला वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगा.
  • सुबह 11:30 पर मुख्यमंत्री वृंदावन के संत ज्ञानानंद महाराज जी के आश्रम पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12:15 पर मुख्यमंत्री वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंचेंगे, जहां साधु संतों के साथ मुलाकात करेंगे.
  • दोपहर 1:30 पर मुख्यमंत्री ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड की बैठक करेंगे, जिसमें जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.
  • दोपहर 2:15 पर वृंदावन के संत विजय कौशल महाराज के आश्रम पहुंचेंगे सीएम.
  • दोपहर 2:50 पर वृंदावन कुंभ स्थल की तैयारियों का जायजा लेंगे.
  • दोपहर 3:30 पर मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
  • दोपहर 3:45 पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:00 बजे यमुना नदी की आरती उतारेंगे सीएम.
  • शाम 4:10 पर देवराहा बाबा समाधि स्थल पहुंचेंगे सीएम.
  • शाम 4:15 पर मुख्यमंत्री वृंदावन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
Last Updated : Feb 14, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.