ETV Bharat / state

बरसाना में CM योगी आदित्यनाथ ने मंच पर खेली लड्डू मार होली

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:53 PM IST

etv bharat
राधा रानी मंदिर पहुंचे सीएम योगी.

13:43 March 03

राधा-रानी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा अर्चना

मंच पर होली खेलते सीएम योगी

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर होली खेली. अयोध्या से आए कलाकारों ने मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को रंग लगाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधन देते हुए कहा कि पिछले दो साल पहले बरसाने में होली खेलने का सौभाग्य मिला, लेकिन अब जाकर राधा-रानी जी का आज आशीर्वाद मिला है, जो दर्शन किए हैं काफी अच्छे दर्शन हुए मंदिर में जाकर. सीएम योगी ने कहा कि अगले दो सालों में गंगा की तरह स्वच्छ और निर्मल यमुना भी बहेंगी.

ब्रज में सभी तीर्थ स्थानों को तीर्थ स्थल किया घोषित
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 5 हजार वर्ष पहले भगवान श्री कृष्ण और राधा जी श्रीधाम बरसाना में प्रकट हुए थे और कितनी हमारी समृद्ध परंपरा है कि हमारे पूर्वजों ने इस समृद्ध परंपरा को आज भी उसी जीविका के साथ संजो करके रखा है. यहां तो कण-कण में श्री कृष्ण और राधा जी का वास है. यहां के वैष्णव भाव और भक्ति को लेकर और उस भक्ति की शक्ति का एहसास पूरे दुनिया करती है. ब्रज में सभी तीर्थ स्थानों को तीर्थ स्थल घोषित किया गया. नंदगांव, बरसाना, बलदेव, गोकुल गोवर्धन, मथुरा को सरकार बनते ही तीर्थ स्थल घोषित किया गया.

भक्त के रूप में बरसाना राधा रानी मंदिर में किया दर्शन  
मुख्यमंत्री ने कहा कि भक्तों के रूप में बरसाना राधा रानी मंदिर दर्शन करने गया था. मेरा प्रयास है कि आज मथुरा श्रीकृष्ण कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करूंगा. ईश्वर की ऐसी कृपा बरस रही है कि धीरे-धीरे सभी बाधाएं दूर होती जा रही हैं. ऐसा लगता है कि सैकड़ों वर्षों के सभी कार्यों का समाधान मोदी और मेरे ऊपर ही दे दिया है. सारे काम होते जा रहे हैं. जब 3 वर्ष पहले मैंने अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम दीपावली में किया था.  

यमुनाजी की निर्मलता गंगा जी की तरह ही होगी
देखते ही देखते 500 वर्षों की समस्या का समाधान एक झटके में हो गया. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया यह है. भक्ति की ताकत और 2 वर्ष पहले मुझे सौभाग्य मिला था. बरसाने में राधा रानी लठमार होली खेलने का काशी में देव दीपावली मनाने का. मां भारती के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. गंगा की निर्मलता में हमने भरपूर सफलता प्राप्त की.  इस बार बरसाना के नहर में भी पानी आ गया और प्रयास होना चाहिए आगामी 2 वर्ष के अंतराल में यमुनाजी की निर्मलता गंगा जी की तरह ही होगी. इसके लिए सबको प्रयास करना होगा.

सीएम योगी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र तीर्थ में विकास कार्य के प्रति भी कार्य कर रहे हैं. फसल को जो नुकसान हुआ था उसके लिए भी हम लोग 57 करोड़ अब तक भेज चुके हैं किसान को जो नुकसान हुआ है. कहीं कोई विकास कार्य में समस्या नहीं होगी. बरसाना के संत रमेश बाबा के यहां पर 50,000 से ज्यादा गोवंश हैं. वहां भी में एक चिकित्सालय का उद्घाटन करने जा रहा हूं.

11:42 March 03

राधा-रानी मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा अर्चना

राधा रानी मंदिर पहुंचे सीएम योगी.

मथुरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री को कान्हा की नगरी में पहुंच गए हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना में लड्डू मार होली खेलेंगे. मथुरा वृंदावन बरसाना में सीएम के आगमन को लेकर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं. सीएम योगी राधा रानी मंदिर पहुंच करके वहां पर पूजा अर्चना की है.

बरसाना राधा रानी मंदिर में मंगलवार को लड्डू मार होली खेलने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने राधा रानी मंदिर में पर पूजा अर्चना की है. बरसाना की राधा प्यारी इंटर कॉलेज में रंग महोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या के कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.