ETV Bharat / state

15 अक्‍टूबर को वृंदावन में होगी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:50 PM IST

धर्म की नगरी वृंदावन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के बैनर तले संतों की बड़ी बैठक 15 अक्टूबर को होने जा रही है. इसमें श्रीकृष्ण जन्मस्थान को मस्जिद मुक्त बनाने की मांग का मुद्दा उठाया जाएगा और साधु-संतों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी.

mathura news
स्वामी रामदेवानंद सरस्वती

मथुरा: वृंदावन में 2021 में होने वाले मिनी कुंभ को लेकर साधु-संतों की एक बड़ी बैठक 15 अक्टूबर को होने जा रही है. इसमें देश भर के सैकड़ों की संख्या में साधु-संत एकजुट होंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक और मंदिर को मस्जिद मुक्त बनाने की आवाज साधु-संतों द्वारा बुलंद की जाएगी. वहीं साधु-संतों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर भी साधु-संत चर्चा करेंगे.

उमा शक्तिपीठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामदेवानंद सरस्वती ने बताया कि वृंदावन के एक स्थान पर 15 अक्टूबर को साधु-संतों की बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में साधु-संत एकजुट होंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में अहम मुद्दा श्रीकृष्ण जन्म स्थान को मस्जिद मुक्त और साधु-संतों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर आवाज उठाई जाएगी.

स्वामी रामदेवानंद सरस्वती ने बताया कि इस बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज भी उपस्थित होंगे. 2021 मिनी कुंभ को लेकर वृंदावन में साधु-संतों की बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.