ETV Bharat / state

आईजी ने वृंदावन में कुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 6:51 PM IST

आईजी ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण.
आईजी ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण.

धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. आगरा जोन के सतीश गणेश ने वृंदावन पहुंचकर कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी-2021 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार तैयारियां तेजी से चल रही हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भी पुलिस प्रशासन क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में आगरा जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने मंगलवार को वृंदावन पहुंचकर कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. आईजी ने बताया कि वृंदावन में 16 फरवरी से लेकर 28 मार्च के मध्य संत समागम होने जा रहा है.

आईजी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान आईजी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा, सुगमता और स्वच्छता मूलभूत गाइडिंग प्रिंसिपल होंगे. इसी के आधार पर हम अपनी पूरी योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का दायित्व यहां के अधिकारियों के कंधों पर रहेगा. आईजी ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण करने से यह फायदा होता है कि कोई संशोधन करना हो तो हम समय से कर सकते हैं.

देश के कोने-कोने से आएंगे श्रद्धालु
आईजी ने कहा कि मेले के लिए पुलिस विभाग को जो तैयारियां करनी है, वह काफी एडवांस स्टेज पर पहुंच गई हैं. अब इसको जमीन पर उतारना है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मथुरा में कुंभ मेला ऐतिहासिक होगा. श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आएंगे और संत और महात्मा को एक सुखद अनुभव मथुरा की पावन भूमि पर जरूर मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.