ETV Bharat / state

डिलीवरी के बाद फौजी की पत्नी की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:21 PM IST

यूपी के मैनपुरी में प्रसव के बाद फौजी की पत्नी की मौत हो गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि सीजेरियन और इलाज में लापरवाही के चलते मौत हुई है. परिजनों ने इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

मैनपुरी में महिला की मौत.
मैनपुरी में महिला की मौत.

मैनपुरीः जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में स्थिति प्राइवेट नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही के चलते फौजी की पत्नी की मौत होने का आरोप लगा है. आरोप है कि महिला की नॉर्मल डिलीवरी न करके डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती चली गई और डॉक्टर परिजनों को को लगातार गुमराह करता रहा. परिजनों का आरोप है कि रात भर महिला दर्द से कराहती रही और सुबह होने तक उसकी सांसें थम चुकी थी. इसके बाद मृत महिला को डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलाकर हालत खराब का बहाना बनाकर रेफर की बात कही. हालांकि मामले का संज्ञान लगते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

मैनपुरी में महिला की मौत.

2 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि थाना वेबर क्षेत्र के गढ़िया घुटारा निवासी आकांक्षा की शादी 2 वर्ष पूर्व जनपद एटा के अलीगंज कस्बा निवासी फौजी अनिल कुमार के साथ हुई थी. अनिल कुमार की तैनाती इस समय सियाचिन में है. वर्तमामन में गर्भवती आकांक्षा अपनी मां सर्वेश के साथ मैनपुरी शहर की हंस कुटी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह रही थी. इसी दौरान सोमवार को महिला को दर्द होने लगा. इसके परिजनों ने आकांक्षा को आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर रितु गुप्ता ने देखा और कहा नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है जच्चा-बच्चा को दोनों को खतरा है. जिससे आकांक्षा की मां घबरा गई और उसने कहा कि जो आपको ठीक लगे वो करे.आकांक्षा की मां का आरोप है कि इसके बाद दमाद ने फोन पर डॉक्टर से बात किया.

रात भर दर्द से तड़पती रही महिला
मृतका की मां का आरोप है इसके बाद डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन होने के बाद मां और बच्चा दोनों ही खतरे से बाहर होंगे. इसके बाद उसने 25000 हजार रुपये हॉस्पिटल में देर शाम को ऑपरेशन के लिए जमा कर दिए. ऑपरेशन होने के बाद आकांक्षा ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन उसकी हालत लगातार खराब होती चली गई. प्रसूता रात भर दर्द के कारण कराती रही लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.

इसे भी पढ़ें-पहले की तारीफ, फिर कहा- मैं तुम्हें गले लगाना चाहता हूं, अब किस तक पहुंच गए!

मौत होने के बाद डॉक्टर कर रही थी रेफर
मृतका की मां का आरोप है कि वह अस्पताल में दर-दर भटक रही थी. एक तरफ बच्ची को हाथ में लिए हुए थी दूसरी तरफ उसकी बेटी मौत के करीब जा रही थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहिबा सुबह के समय प्रसूता को देखने के लिए पहुंची और तत्काल ही कहा कि दो यूनिट खून की जरूरत है. इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों को तुरंत फोन बुलाया दो यूनिट खून की व्यवस्था कराई. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी. वहीं, हॉस्पिटल प्रबंधन स्टाफ ने मृत महिला को एंबुलेंस बुलाकर गाड़ी में रखवा दिया और कहा उसकी हालत खराब है आगरा ले जाओ. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर और कार्रवाई की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.