ETV Bharat / state

मैनपुरी : उप प्रधानाचार्य के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : May 20, 2019, 10:42 PM IST

मैनपुरी में 14 मई को उप प्रधानाचार्य के हुए अपहरण का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपहरण में प्रयोग की गई कार सहित दो लाख 68 हजार रुपये और कुछ सोने के आभूषण बरामद किए है.

उप प्रधानाचार्य के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा.

मैनपुरी : जिले में कार सवार बदमाशों ने 14 मई को एक शिक्षक का अपहरण किया था. अपहरण की रकम मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक की गोली मारकर घायल कर दिया और ईशन नदी चौराहे पर फेंक कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए कार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से दो लाख 68 हजार रुपये और कुछ सोने के आभूषण बरामद किए हैं.

उप प्रधानाचार्य के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा.

क्या है मामला

  • जिले के कस्बा भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य पद पर मदन कुमार कार्यरत हैं.
  • बीती 14 मई को शिक्षक अपने साथी मोहित के साथ बाइक से मैनपुरी एसी खरीदने के लिए आया था.
  • 14 मई की रात जब मोहित और शिक्षक बाइक से वापस भोगांव लौट रहे थे तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया.
  • 15 मई को जिले के ईशन नदी चौराहे पर शिक्षक को गोली मारकर घायल करके अपहरणकर्ता भाग गए थे.
  • घायल अवस्था में शिक्षक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहां से गंभीर हालत को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था.


बाइक को आता देख अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर के रोक लिया .साथ ही मोहित सहित शिक्षक को कार मे डालकर ले गये. वहीं शिक्षक की अपहरण के रूप में फिरौती 30 लाख रुपया मांगे. जिसके चलते दस लाख रुपए में सौदा तय हुआ साथ ही मोहित को शिक्षक के घर पर चेक बुक लेने के लिए भेजा गया.

मोहित ने 3 लाख 50 हजार रुपये बैंक से निकाले. रुपये देखकर मोहित की नियत खराब हो गई जिसके चलते फोन बंद करके वह भाग गया. यह भनक अपहरणकर्ताओं को लग गई, जिस कारण अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक को गोली मार दी और गोली मारकर घायल अवस्था में मैनपुरी ईशन नदी चौराहे पर डालकर भाग गए. पुलिस ने मोहित और ड्राइवर रोहित को गिरफ्तार कर लिया साथ ही जिस गाड़ी से अपहरण हुआ था वह गाड़ी बरामद कर ली है. तीन अपराधी भागने में सफल रहे, जिनके कब्जे से दो लाख 68 हजार रुपए नगद एक तमंचा तीन कारतूस दो सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमकी और शिक्षक की पासबुक सहित चेक बुक बरामद की है.

-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी

Intro:मैनपुरी कार सवार बदमाशों ने शिक्षक का किया अपहरण अपहरण की रकम मिलने के बाद मारी गोली अपहरणकर्ताओ ने शिक्षक को फेंक गये ईशन नदी चौराहे पर
पुलिस ने एक कार सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार तीन भागने में रहे सफल जिनके कब्जे से दो लाख 68 हजार रुपये व अन्य सोने के आभूषण बरामद किए साथ ही दर्जनों लूट की घटनाओं को कबूला


Body:वीओ- मैनपुरी जनपद के कस्बा भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य पद पर मदन कुमार कार्य गत है।

बीते 14 मई को शिक्षक अपने साथी मोहित कस्बा भोगांव निवासी के साथ बाइक से मैनपुरी एसी खरीदने के लिए लाया था
शिक्षक पूर्ण रूप से मोहित पर विश्वास करता था

संविदा पर मोहित नेशनल इंटर कॉलेज मैं जॉब करता था कुछ दिन पूर्व जॉब उसका छूट गया था लेकिन शिक्षक से उसके घनिष्ठ संबंध थे

14 मई की रात जब मोहित और शिक्षक बाइक से वापस भोगांव लौट रहे थे तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने शिक्षक का अपहरण कर लिया

और 15 तारीख को मैनपुरी के ईशन नदी चौराहे पर शिक्षक को गोली मारकर घायल करके अपहरणकर्ता भाग गए

जिसके चलते पुलिस के लिए चुनौती बन गई और घायल अवस्था में शिक्षक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहां से गंभीर हालत को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया

अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने खुलासा करते हुए कहा कि

मैनपुरी पुलिस के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण था जिसके चलते स्वाट टीम व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की

जब शिक्षक व मोहित बाइक से वापस मैनपुरी से भोगांव को देर रात जा रहे थे इसकी पूरी सूचना मोहित ने विनय सहित उसके पूरे गैंग को दी थी

पहले से कार में सवार होकर घात लगाए बैठे थे जैसे ही बाइक को आता देख अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर के रोक लिया

साथ ही मोहित सहित शिक्षक को कार मे डालकर ले गये वहीं शिक्षक की अपहरण के रूप में फिरौती 30 लाख रुपया मांगी जिसके चलते दस लाख रुपए में सौदा तय हुआ साथ ही मोहित को शिक्षक के घर पर चेक बुक लेने के लिए भेजा गया वापस आकर शिक्षक से तीन ब्लैंक चेक पर सिगनेचर लिए

मोहित ने तीन लाख पचास हजार रुपये बैंक से निकाले। रुपए देखकर मोहित की नियत खराब हो गई जिसके चलते फोन बंद करके वह भाग गया यह भनक अपहरणकर्ताओं को लग गई जिस कारण अपहरणकर्ताओं ने शिक्षक को गोली मार दी और गोली मारकर घायल अवस्था में मैनपुरी ईशन नदी चौराहे पर डालकर भाग गए पुलिस ने मोहित ब ड्राइवर रोहित को गिरफ्तार कर लिया साथ ही जिस गाड़ी से अपहरण हुआ था वह गाड़ी बरामद कर ली ब तीन अपराधी भागने में सफल रहे जिनके कब्जे से दो लाख 68000 रुपया नगद एक तमंचा तीन कारतूस दो सोने की चेन मंगलसूत्र झुमकी व शिक्षक की पासबुक सहित चेक बुक बरामद की

वहीं विनय उर्फ रंगीला जोकि फरार अपराधी है जिस पर दर्जनों लूट के मुकदमे दर्ज हैं यह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी हैं

मैनपुरी जिले में दर्जनों लूट की घटनाओं को अंजाम इसी गैंग ने दिया है जिसके चलते आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

बाइट-ओपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी



Conclusion: प्रवीण सक्सेना मैनपुरी
94574 12304
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.