ETV Bharat / state

मैनपुरीः सड़क दुर्घटनाओं के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिये किया गया मॉक ड्रिल

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:31 AM IST

यूपी के मैनपुरी में सड़क दुर्घटनाओं के समय पुलिस प्रशासन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाने का अभ्यास किया.

मॉक ड्रिल करती जिला पुलिस.

मैनपुरीः सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रशासन जिन कमियों से जूझता है. उन्हीं कमियों को मद्देनजर रखते हुए मैनपुरी पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. पुलिस प्रशासन को दुर्घटना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमियों से जूझना न पड़े इसके भी तरीकों पर चर्चा की गई. साथ ही घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुहिम चलाकर स्थानीय लोगों की मदद लेने पर जोर दिया गया.

मॉक ड्रिल करती पुलिस.

मॉक ड्रिल कर जांची सुरक्षा व्यवस्थाः

  • जनपद पुलिस ने रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
  • मॉक ड्रिल के दौरान सड़क दुर्घटना का मंचन किया गया.
  • मॉक ड्रिल के दौरान दिखाया गया नगला पजाबा के पास एक कार पलटी है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
  • इस दौरान तत्परता से पुलिस फोर्स मौके पर मदद के लिए पहुंचता है.
  • वहीं ग्रामीण मौके पर आकर हंगामा करने लगते हैं.
  • प्रशासन के द्वारा काफी मशक्कत कर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है.
  • मॉक ड्रिल के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश भी दिए.

घटनाओं के समय हमें नजदीकी लोगों से संपर्क में रहना चाहिए. जिससे हमें कुछ लोगों की मदद मिल सके. साथ ही जेसीबी क्रेन जिन ठेकेदारों के पास उपलब्ध हो वे संपर्क में रहने चाहिए, जिससे तत्काल उनकी मदद ली जा सके क्योंकि जिले में सड़कें काफी अच्छी हो चुकी हैं. लोगों को वाहन सही तरीके से इन सड़कों पर अभी चलाने की आदत नहीं है.
प्रमोद कुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी

Intro:मैनपुरी सड़क दुर्घटनाओं के मध्य नजर प्रशासन जो कमियों से जूझता है इसी कमी को मध्य नजर रखते हुए मैनपुरी पुलिस ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया वही घटना के वक्त एंबुलेंस मौजूद नहीं थी साथ ही घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से फोर्स वापस चला जाता है


Body:बीओ- उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जनपद यदि हम इस जनपद की बात करें तो सबसे ज्यादा यहां पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिस कारण सड़क दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा सर्वाधिक रहता है इसी के चलते कुछ दिन पूर्व हुए किशनी थाना क्षेत्र में बस दुर्घटना के मद्देनजर प्रशासन को इन कमियों के चलते जूझना पड़ा उसमें सुधार करने के उद्देश्य मैनपुरी में पुलिस ने मॉक ड्रिल किया


मैनपुरी के रिजर्व पुलिस लाइन में सेट पर एक सूचना दी जाती है कि नगला पजाबा के पास एक कार पलटी है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं तत्परता से पुलिस फोर्स मौके पर मदद के लिए पहुंचता है लेकिन ग्रामीण मौके पर आकर हंगामा करने लगते हैं और प्रशासन को काफी मशक्कत के चलते उन घायलो को गाड़ी में ले जाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जाता है

जिला अधिकारी मैनपुरी ने बताया कि घटनाओं के समय हमें नजदीकी लोगों से संपर्क में रहना चाहिए जिससे हमें कुछ लोगों की मदद मिल सके साथ ही जेसीबी क्रेन जिन ठेकेदारों के पास उपलब्ध हो वह संपर्क में रहने चाहिए जिससे तत्काल उनकी मदद ली जा सके क्योंकि जिले में सड़कें काफी अच्छी हो चुकी हैं लोग अपने वाहन को सही तरीके से इन सड़कों पर अभी चलाने की आदत नहीं है जिस कारण दुर्घटनाएं होती है। जल्दी इन्हें सुविधाएं मुहैया कराई जाएं पुलिस अभ्यास के दौरान जिलाधिकारी को कुछ कमियां भी नजर आए घटना के समय एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी साथ ही ग्रामीण हंगामा करने के बाद पूरा फोर्स वहां से जा चुका था ऐसा अगर वास्तविक घटना पर किया जाएगा तो उसके परिणाम ठीक उलट होंगे इसमें सुधार किया जाए

बाइट- प्रमोद कुमार उपाध्याय जिला अधिकारी मैनपुरी


Conclusion:घटनाओं को संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा मुहिम चलाकर स्थानीय लोगों की मदद ली जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.