ETV Bharat / state

सीएम योगी ने सपा पर कसा तंजः चाचा शिवपाल का समाजवाद, जिसकी लाठी-उसकी भैंस

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 9:33 PM IST

यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Manpuri by-election)को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैली की और जनता से अपील की. इस दौरान सीएम ने समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं पर जमकर बरसे. वहीं, सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Samajwadi Party National General Secretary Ram Gopal Yadav) ने भाजपा पर निशाना साधा.

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath

मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Mainpuri by-election) में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज शाक्य (BJP candidate Raghuraj Shakya) के पक्ष में रैली की. इस दौरान सीएम ने सामाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. वहीं, सीएम की जनसभा से पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपल यादव (Samajwadi Party National General Secretary Ram Gopal Yadav)ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

  • जनपद मैनपुरी की सुशासन प्रिय जनता के मध्य... https://t.co/UKLJRkA33w

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'शिवपाल के साथ क्या हुआ, सब जानते हैं. पिछली बार जसवंत नगर नेता जी के नाते मिल गई. अगली बार वह भी नहीं मिलने वाली. जब भी सपा चुनाव हारती है तो पहले ही बहाना करती है. ईवीएम से 2012 में सरकार आपकी बनी. कई सांसद आपके जीते. कभी अपने कारनामे नहीं देखते. जब भी चुनाव हारना होता तो यह लोग आरोप-प्रत्यारोप करते और बेचारी डिंपल जी को चुनाव लड़ाकर हारने भेज देते. चाहे वह फिरोजाबाद हो या कन्नौज, चुनाव हारना है तो उन्हें आगे कर देते हैं.'

सीएम ने आगे कहा कि 'यह जेपी व लोहिया का समाजवाद नहीं है. चाचा शिवपाल लोहिया के बारे में लिखते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि क्या लिख रहे हैं. समाजवाद के अलग-अलग ब्रांड एक खानदान में दिख जाते हैं. शिवपाल का समाजवाद है, जिसकी लाठी, उसकी भैंस. यह इनका लठैत समाजवाद है. प्रो. रामगोपाल यादव का समाजवाद पूंजीवाद में बदल गया. सभी धरती गोपाल की. नोएडा से फिरोजाबाद तक जो भी धरती दिखाई देती थी, सपा सरकार में उन्होंने व शागिर्दों ने हथियाने में कोताही नहीं की. अखिलेश का समाजवाद अवसरवादी है.'

सीएम ने कहा कि 'मैनपुरी लोकसभा को समाजवाद नहीं, रामराज्य चाहिए. जहां बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर नौजवान, गरीब, किसान, बहन-बेटियों को मिले. जो सरकार यहां जाति, क्षेत्र और मजहब नहीं, सबके साथ-सबके विकास के साथ काम कर सके, वह चाहिए. 5 दिसंबर को निर्णायक लड़ाई में अपने बूथ को संभालते हुए कमल और रघुराज सिंह शाक्य को ध्यान में रखते हुए ईवीएम का बटन दबाइए, चुनाव में जीतने की गारंटी पाइए.'

सीएम ने कहा कि '8 महीने पहले विधानसभा चुनाव हुए थे. मैनपुरी में विधायक जयवीर सिंह, भोगांव से रामनरेश अग्निहोत्री लगातार जनता की सेवा में हैं, लेकिन करहल में जीतने के बाद जनता ने दूसरी बार विधायक के दर्शन नहीं किए. हमारे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जनता के लिए वहां 27 बार गए. सपा नाम रखना जनता को भ्रम में रखने जैसा है. इन्होंने सिर्फ परिवार का विकास किया. कोई गरीब उभरने का प्रयास किया तो उसके साथ क्या हुआ, सभी जानते हैं.'

प्रो. रामगोपल यादव
प्रो. रामगोपल यादव

मैनपुरी में नहीं चलेगा भाजपा को कई हथकंडाः रामगोपाल यादव

वहीं, सीएम योगी की जनसभा से पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव सपा कार्यालय पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. रामगोपल ने कहा कि 'इनकी (भाजपा) मीटिंगो में कोई नहीं आता, इसलिए जिले भर के स्कूल डीआईओ ने स्कूल को पत्र लिखकर बंद करा दिए. जिसकी वजह से बच्चों और अभिभावकों को बहुत दिक्कत हो रही हैं. पूरे जिले की सड़कें जाम हो जाती हैं, इसलिए बच्चें घर से स्कूल नहीं जा पायेंगे, बीजेपी की यह मानसिकता हैं. सीएम योगी की जनसभा में जबरदस्ती जानता को लाया जा रहा है.'

रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि सपा नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. भोगांव पुलिस ने भेसरोली गांव में 4 लोगों उठाया और बहुत मारा. प्रधानों से कहा जा रहा है आपका कोटा सस्पेंड कर दिया जाएगा, अगर आपके यहां अगर बीजेपी के वोट नही पड़े. भाजपा को जिताने के लिए सारा प्रशासन लगा हुआ है, लेकिन यहां सारे हथकंडे बेकार हैं. मैनपुरी सीट सिर्फ सामाजवादी की रही है. इस बार भी भारी मतों से डिंपल यादव जीतेंगीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.