यूपी में किरन नायक उर्फ आकांक्षा की चर्चा, वीडियो वायरल होने के बाद रातों रात बनी स्टार

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:31 PM IST

etv bharat

मैनपुरी की किरन नायक उर्फ आकांक्षा राजपूत (Kiran Nayak) की प्रदेशभर में चर्चा हो रही है. किरन का पहले डांस का वीडियो वायरल हुआ और उसके बाद उनकी मौत की खबर सामने आई. गुरुवार को थाना दन्नाहार क्षेत्र से किरन को बरामद कर लिया गया है.

मैनपुरी: जनपद में एक 11वीं छात्रा का (akanksha rajput mainpuri) डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिलेभर में इसकी चर्चा हो रही है. गुरुवार को वायरल गर्ल किरन नायक उर्फ आकांक्षा राजपूत को पुलिस ने थाना दन्नाहार क्षेत्र के घिरोर शिकोहाबाद रोड से बरामद कर लिया है. बुधवार को किरन की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

कई दिनों से सोशल मीडिया पर आकांक्षा राजपूत का काली साड़ी में डांस वीडियो (akanksha rajput dance video viral) वायरल हो रहा था. मैनपरी के पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि आकांक्षा (किरन नायक) की मौत की सूचना सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दी थी. मैनपुरी निवासी किनर नायक (Mainpuri Kiran Nayak viral video) बहुत ही गरीब परिवार से है. किरन करीब चार महीने पहले घर पर डांस कर रही थी और उसी समय उनकी सहेलियों ने उनका वीडियो बना लिया. उसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. तभी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. रातों-रात इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके थे, लेकिन बुधवार से किरन की मौत की खबर वायरल हो रही है कि उसके ससुरालियों ने उसे मार दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक मैनपुरी

किरन नायक अभी जिंदा हैं, उनका एक और वीडियो सामने आया है. उसमें उन्होंने बताया कि वह बहुत खुश हैं और कक्षा 11वीं की पढ़ाई मैनपुरी स्थित कुंवर आरसी महिला इंटर कॉलेज से कर रही हैं. बता दें कि आकांक्षा (akanksha rajput of mainpuri) मंगलवार की सुबह घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी आकांक्षा घर नहीं पहुंची. तभी पिता राकेश ने स्कूल पहुंचकर पूछताछ की तो पता चला कि किरन स्कूल ही नहीं गई. उसके बाद पिता राकेश ने थाना दन्नाहार में मामला दर्ज कराया और पुलिस से किरन को तलाश करने के लिए गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें: यूपी के गैंगस्टर ने राजस्थान में की आत्महत्या, शव लेकर साथियों के साथ भागा भाई

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने किरन की तलाश शुरू की. वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो वाली गर्ल किरन को बरामद कर लिया है. किरन ने बताया कि परिजन और पड़ोसी उसे यूट्यूब पर वीडियो बनाने से रोक रहे थे. इससे गुस्सा होकर किरन 23 अगस्त की सुबह घर से विद्यालय जाने का बोलकर चली गई, लेकिन विद्यालय नहीं गई. उन्होंने बताया कि उनकी रुचि सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब पर वीडियो बनाने में है और वह उसे नहीं छोड़ सकती.


यह भी पढ़ें: गोरखपुर में पति बना हैवान, पत्नी और दो बच्चे पर फावड़े से किया हमला

Last Updated :Aug 25, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.