ETV Bharat / state

छोटी-छोटी बीमारियों के लिए अस्पताल न जाएं, ऐसे करें घर पर इलाज

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:27 AM IST

जानकारी देते वरिष्ठ चिकित्सक.
जानकारी देते वरिष्ठ चिकित्सक.

मैनपुरी जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौरव पारीक ने इस कोरोना काल में लोगों से संयम रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के लिए जिला अस्पताल न जाएं, इससे आपके ही संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है.

मैनपुरी: कोरोना संक्रमण के डर से लोग छोटी-छोटी बीमारी के इलाज के लिए भी अस्पताल जा रहे हैं, लेकिन इस तरह भीड़ से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. इस समय जिला अस्पताल की ओपीडी बंद है. ऐसे में मौसमी बीमारियों के लिए लोग घर पर इलाज कैसे करें, इसके लिए वरिष्ठ चिकित्सक ने क्या कहा, पढ़िए ये रिपोर्ट...

जानकारी देते वरिष्ठ चिकित्सक.

घर पर ही करें इलाज

कोरोना महामारी के इस दौर में अस्पतालों में संसाधनों की कमी है. वहीं चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और अधिकारी भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. ऐसे में मौसमी बीमारियों के लिए कोरोना काल में अस्पताल का रुख करना खतरे से खाली नहीं है. जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौरव पारीक ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीज को परामर्श दें. उन्हें ज्यादा से ज्यादा अस्पताल आने से रोकें.

इसे भी पढ़ें : बिना डॉक्टरों के चल रही है मैनपुरी जिला अस्पताल की इमरजेंसी

24 घंटे अस्पताल में सुविधा उपलब्ध

उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से सभी चिकित्सकों के फोन नंबर जारी कर दिए गए हैं. आम जनता इन नंबरों पर 24 घंटे कॉल कर सकती है. इस समय लोग अस्पताल जाने से बचें. अपने व्हाट्सएप या फोन कॉल के जरिए संबंधित चिकित्सक से बीमारी के संबंध में बात करें. चिकित्सक द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन करें. इसके बाद भी कोई गंभीर बीमारी लगती है तो जिला अस्पताल में इमरजेंसी सुविधा में दिखाएं.

मौसम परिवर्तन होने के बाद आम दिनों की बीमारियां जैसे खांसी, जुकाम, गले में खराश, बुखार आना स्वाभाविक है. इसका इलाज घर पर भी हो सकता है. खांसी या सांस लेने में तकलीफ होती है तो रात में सिटीजन टेबलेट लें और गर्म पानी का सेवन करें, गर्म पानी से गरारे करें, विटामिन-सी के लिए नींबू, आंवला का सेवन करें. उन्होंने कहा कि इस दौर में छोटी-छोटी बीमारियों को लेकर पैनिक न हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.