ETV Bharat / state

मैनपुरी: छेड़खानी के आरोपी की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा भी दर्ज था.

etv bahrat
अजय कुमार.

मैनपुरी: जिले के करहल थाना क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उसके खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से वह गायब था. पुलिस ने उसके पिता और चाचा को हिरासत में भी लिया था. वहीं आरोपी का शव मिलने के बाद उसके परिजनों ने छात्रा के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय कुमार.

क्या है मामला

  • करहल थाना क्षेत्र में छेड़खानी के एक आरोपी का शव बरामद किया है.
  • ममसीपुर के शैलेंद्र पर 3 दिन पूर्व एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है.
  • पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
  • पुलिस ने शैलेंद्र के पिता और चाचा को हिरासत में भी ले लिया था, जबकि शैलेंद्र तीन दिनों से गायब था.
  • बुधवार को उसका शव गांव के बाहर खेतों में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला.
  • मृतक के परिजनों ने छात्रा के पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: छेड़छाड़ के आरोपी ने पैर छूकर मांगी माफी, वीडियो वायरल

एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला, जिसकी पहचान शैलेंद्र यादव उर्फ भूरा के नाम से हुई. कुछ दिन पहले एक लड़की से छेड़खानी के मामले में यह वांछित था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक

Intro:मैनपुरी 11वीं छात्रा की छेड़खानी के मामले में आरोपी छात्र की गोली मारकर हत्या गांव के बाहर खेत में सब पड़ा मिला परिजनों का आरोप छात्रा के पिता ने हत्या करके शव को फेंका है मौके पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


Body:पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के ममसीपुर निवासी शैलेंद्र जो कि बीते 3 दिन पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा जब सुबह अपने स्कूल को जा रही थी तो करहल कस्बा में शैलेंद्र ने उसके साथ छेड़खानी की और अपने साथ जबरदस्ती बाइक पर ले जाना चाह रहा था

छात्रा के शोर-शराबे के दौरान शैलेंद्र मौके से भाग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसके उपरांत पुलिस ने शैलेंद्र के पिता और चाचा को हिरासत में ले लिया

3 दिन से शैलेंद्र गायब था परिजनों ने काफी तलाश किया फोन भी बंद जा रहा था वहीं आज गांव के बाहर खेतों में शैलेंद्र का खून से लथपथ शव पड़ा मिला

वहीं परिजनों का आरोप है कि छात्रा के पिता प्रमेश ने शैलेंद्र की गोली मारकर हत्या करके शव को गांव के बाहर खेत में डालकर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और छात्रा के पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

बाइट- धीरज मृतक का भाई

युवक का मृत शरीर एक खेत में पड़ा मिला है जिसकी पहचान शैलेंद्र यादव उर्फ भूरा के नाम से हुई जो कि कुछ दिन पूर्व एक लड़की से छेड़खानी के मामले में वांछित था जिसकी पुलिस को तलाश थी जिसके सिर में चोट लगी थी खून बह रहा था मृत अवस्था में मिला मौके पर पुलिस पहुंची सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया
बाइट- अजय कुमार पुलिस अधीक्षक मैनपुरी


Conclusion:सूत्र- साजिश के तहत छात्र को झूठे आरोप में फंसा कर हत्या की गई है

प्रवीण सक्सेना मैनपुरी 94 5741 2304

note- पुलिस अधीक्षक की बाइट रैप से भेज दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.